संवाददाता - सन्तोष उपाध्याय
लखनऊ, UP (INDIA): शनिवार को उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन मुख्यालय शक्ति भवन में त्रैमासिक पेंशन अदालत सुबह 11 बजे आयोजित हुई। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल की पहल पर आयोजित हुई इस त्रैमासिक पेंशन अदालत में पेंशनरों तथा पारिवारिक पेंशनरों की समस्याओं का निस्तारण कराया गया।
पेंशन अदालत में पेंशन तथा पारिवारिक पेंशन के कुल 14 प्रकरण आए जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए गए त्रैमासिक पेंशन अदालत मार्च, जून, सितम्बर तथा दिसम्बर में आयोजित होती है। पेंशन अदालत में अपर सचिव प्रथम विनोद कुमार मिश्र, मुख्य अभियंता जल विद्युत उत्तम कुमार सक्सेना संयुक्त सचिव कैलाश चंद्र जोशी व अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva