Home >> State >> Uttar Pradesh

Bharatiya digital news
18 June 2025   bharatiya digital news Admin Desk



यातायात जागरुकता अभियान के तहत एसीपी ट्रैफिक ने बाटे नि:शुल्क हेलमेट

हेलमेट से आपकी सुरक्षा है, यदि आप हेलमेट पहनेंगे तो आपकी पीढ़ी भी देखकर पहनेगी और सुरक्षित रहेंगी : एसीपी इंद्रपाल सिंह

संवाददाता - सन्तोष उपाध्याय 

लखनऊ, UP (INDIA): मुख्यमंत्री योगी सरकार जहां यातायात नियमों के प्रति गंभीर और सख्त है, जिससे की ट्रैफिक नियमों पालन करते हुए भीषण ट्रैफिक जाम से राहत दिलाया जा सके और चलाने वाले राहगीर अपने वाहन के साथ सुरक्षित अपने लक्ष्य तक पहुंच सके। इसी क्रम में डीसीपी ट्रैफिक लखनऊ कमलेश दीक्षित के निर्देशन में दिन मंगलवार को आहिमामऊ चौराहा पर एस. के. फाइनेंस कंपनी के सौजन्य द्वारा नि:शुल्क हेलमेट वितरण कैंप का आयोजन किया गया।

इस अभियान में बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले लोगों को निःशुल्क सौ हेलमेट एसीपी इंद्रपाल सिंह के द्वारा बाटे गए और ट्रैफिक नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया गया। एसीपी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि बिना हेलमेट के वाहन न चलाए , हेलमेट पहनने से आपकी सुरक्षा है। यदि आप हेलमेट पहनेंगे तो आपकी पीढ़ी भी देखकर हेलमेट पहनेगी और सुरक्षित रहेंगी।

इसी क्रम में स्टेट हेड रविंद्र बाजपेई ने बताया कि इस तरह का अभियान समय समय पर चलाते आ रहे है, इससे पहले प्रयागराज महाकुंभ मेले में करीब दो सौ निशुल्क हेलमेट बाटे गए थे, इससे यातायात पुलिसकर्मियों का प्रोत्साहन बढ़ता है और हम ट्रैफिक पुलिस कर्मी के साथ साथ हाइवे पर चलने वाले बिना हेलमेट के लोगों को भी निशुल्क हेलमेट वितरित करते करते है। इसलिए ट्रैफिक नियमों का पालन करे और सुरक्षित रहे।

हेलमेट वितरण आयोजन में एस.के. फाइनेंस की टीम रविंद्र बाजपेई स्टेट हेड एस के फाइनेंस, शहरोज खान जेडएचआर, रविंद्र प्रकाश शुक्ला, नितिन दुबे, आनंद द्विवेदी, रचित शर्मा सहित समस्त स्टाफ ने सहयोग किया। इस मौके पर टीआई शैलेश पांडेय एवं पंकज शर्मा ट्रैफिक पार्क लखनऊ, टीएसआई दीपचंद, डीसीपी पेशकार विकास सिंह, सहित यातायात पुलिसकर्मी और राहगीर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।



Photo Gallery

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva