Home >> State >> Madhya Pradesh

Bharatiya digital news
25 June 2025   bharatiya digital news Admin Desk



मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नासा के अंतरिक्ष मिशन में सहभागिता पर ग्रुप केप्टन शुभांशु को दी बधाई

भोपाल, MP (INDIA): मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अमरीकी अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसी (NASA) के एक्सिओम मिशन 4 के अंतर्गत अंतरिक्ष की उड़ान भरने पर भारतीय वायुसेना के ग्रुप केप्टन शुभांशु शुक्ला और सम्पूर्ण टीम को बधाई दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ग्रुप केप्टन श्री शुक्ला की यह उपलब्धि न केवल वायुसेना बल्कि पूरे देश के लिए ऐतिहासिक क्षण और गर्व का विषय है। ग्रुप केप्टन श्री शुक्ला ने नासा के केनेडी स्पेस सेंटर से अंतरिक्ष की ओर कदम बढ़ाया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पहली बार भारतीय वायुसेना के किसी वरिष्ठ अधिकारी ने अंतराष्ट्रीय निजी अंतरिक्ष मिशन में सहभागिता की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व का ही यह परिणाम है, जिनके मार्गदर्शन में भारतविज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में निरंतर नई ऊंचाइयां छू रहा है। यह मिशन भारत की अंतरिक्ष विज्ञान में बढ़ती भूमिका और अंतराष्ट्रीय स्तर पर उसकी प्रतिष्ठा का प्रमाण है। नासा का यह मिशन भारत की वैज्ञानिक प्रगति, आत्मनिर्भरता और वैश्विक सहयोग की भावना का प्रतीक है।

उल्लेखनीय है कि ग्रुप केप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में भारत के पहले मानव मिशन 'गगनयान' के लिए प्रशिक्षण ले चुके चार अंतरिक्ष यात्रियों में शामिल हैं। ग्रुप केप्टन श्री शुक्ला ने नासा के एक्सिओम मिशन 4 में शामिल होकर इतिहास रच दिया है।



Photo Gallery

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva