Home >> State >> Chhattisgarh

Bharatiya digital news
02 July 2025   bharatiya digital news Admin Desk



बैंक ऑफ महाराष्ट्र कुम्हारी शाखा द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत ₹2 लाख का दावा भुगतान

कुम्हारी, CG (INDIA): बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कुम्हारी शाखा द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के अंतर्गत बीमाधारक स्व. सतपाल सिंह भाटिया के परिजनों को ₹2,00,000 की बीमा दावा राशि का भुगतान किया गया। यह चेक दुर्ग लोकसभा सांसद श्री विजय बघेल एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना वर्मा की उपस्थिति में, बीमाधारक की पत्नी श्रीमती मीत भाटिया को प्रदान किया गया।

स्व. सतपाल सिंह भाटिया ने कुछ वर्षों पूर्व बैंक ऑफ महाराष्ट्र की कुम्हारी शाखा के माध्यम से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा करवाया था और वह लगातार वार्षिक प्रीमियम का भुगतान करते आ रहे थे। हाल ही में उनके आकस्मिक निधन के उपरांत, परिजनों ने बैंक से संपर्क कर बीमा दावा प्रस्तुत किया।

बैंक की ओर से शाखा प्रबंधक विकास रंजन ने प्रकरण की तत्परता से जाँच की और दावा सही पाए जाने पर ₹2 लाख की बीमा राशि अनुमोदित की गई। यह राशि सीधे लाभार्थी के खाते में प्रदान की गई।

इस अवसर पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र, रायपुर अंचल के अंचल प्रबंधक वी. व्यंकटेश एवं व्यापार विकास अधिकारी राहुल विकरवार भी उपस्थित रहे।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र हमेशा आम नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा देने वाली योजनाओं से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। इस दावे के भुगतान के माध्यम से यह सिद्ध हुआ है कि समय पर बीमा और सही जानकारी नागरिकों को कठिन परिस्थितियों में भी संबल प्रदान कर सकती है।

बैंक की अपील: बैंक ऑफ महाराष्ट्र आम नागरिकों से अपील करता है कि वे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जैसी योजनाओं से अवश्य जुड़ें। ये योजनाएँ कम प्रीमियम में उच्च लाभ देती हैं और संकट की घड़ी में परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करती हैं।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva