रायपुर, CG (INDIA): वन महोत्सव 2025 के उपलक्ष्य में "एक पेड़ भविष्य के लिए लगाएं" विषय को केंद्र में रखते हुए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद - राष्ट्रीय जैविक स्ट्रेस प्रबंधन संस्थान, रायपुर के आवासीय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ. पी.के. राय द्वारा पौधरोपण कर किया गया। इस अवसर पर संस्थान के संयुक्त निदेशक, वैज्ञानिकगण, प्रशासनिक एवं वित्त विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तथा छात्रगणों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे।
इस आयोजन के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, हरियाली बढ़ाने तथा भावी पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करने का संदेश दिया गया। प्रतिभागियों ने इस पहल को प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी के रूप में लिया और भविष्य में भी इस प्रकार के प्रयास जारी रखने का संकल्प लिया।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva