संवाददाता - सन्तोष उपाध्याय
लखनऊ, UP (INDIA): सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के नेतृत्व में संवेदना, समावेशन और सशक्तिकरण की एक अनूठी पहल देखने को मिली। जब वृहस्पतिवार को समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र (CRC), मोहान रोड, लखनऊ से जुड़े 150 दिव्यांग बच्चों एवं उनके अभिभावकों को PVR, एमराल्ड मॉल, आशियाना, लखनऊ में बहुप्रशंसित फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ दिखाने का विशेष आयोजन किया गया।
यह आयोजन सिर्फ एक फिल्म प्रदर्शन नहीं, बल्कि उन मासूम आंखों में आत्मविश्वास की चमक और सपनों की उड़ान भरने का सशक्त माध्यम बना। बच्चों को CRC से थियेटर तक लाने, उनकी सुविधा, आराम, सुरक्षा एवं सम्मानजनक अनुभव का संपूर्ण प्रबंध विधायक की टीम के वालंटियर्स द्वारा अत्यंत संवेदनशीलता और समर्पण के साथ किया गया।
बच्चों के लिए इंटरमिशन में पॉपकॉर्न, कोल्डड्रिंक की व्यवस्था के साथ सरोजनीनगर में स्थापित ताराशक्ति केंद्रों पर बने इकोफ्रेंडली बैग्स में चॉकलेट, टॉफी, चिप्स और स्टेशनरी भी प्रदान की गई।
भावनाओं को छू लेने वाला संदेश: डॉ. राजेश्वर सिंह का ट्वीट - “इनकी आँखों में भी हैं सपने ... और ये सपने कहीं अधिक उजले हैं! प्रकृति की पूर्णता से वंचित, पर आत्मबल से परिपूर्ण, ये बच्चे न सिर्फ प्रेरणा हैं, बल्कि दिव्यता का स्वरुप हैं!”
डॉ. सिंह ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा कि ये बच्चे सहारे के नहीं, संवेदना के अधिकारी हैं। इन्हें अलग नजर से देखने की नहीं, सही दृष्टिकोण से समझने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि आज का आयोजन इन बच्चों को न केवल एक फिल्म दिखाने का प्रयास था, बल्कि उनके आत्मसम्मान, आत्मविश्वास और सामाजिक भागीदारी को महसूस कराने का संकल्प भी था।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva