Home >> State >> Chhattisgarh

Bharatiya digital news
12 July 2025   bharatiya digital news Admin Desk



कोलंबिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई गई गुरु पूर्णिमा

रायपुर, CG (INDIA): कोलंबिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस द्वारा 10 जुलाई 2025 को गुरु पूर्णिमा का आयोजन अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। इस पावन अवसर के मुख्य अतिथिपूज्य गुरु जी डॉ. उमाशंकर शर्मा रहे। कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया जन प्रगति एजुकेशन सोसाइटीके अध्यक्ष किशोर जादवानी और सचिव हरजीत सिंह हुराने साथ ही विशेष अतिथियों दीपक परमार, राजेन्द्र सुराना, राजीव तिवारी, श्रीमती हेमा सुराना, जगदीश छुगानी, गिरिराज बागड़ी एवं दिनेश पटेल की उपस्थिति ने समारोह को विशेष बना दिया।

कोलंबिया ग्रुप की ओर से कार्यक्रम में डॉ. एस.के. मौलिक, प्राचार्य, कोलंबिया इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी; डॉ. शिव शंकर शुक्ल, कोलंबिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी; डॉ. अरुण कुमार दुबे, प्राचार्य एवं डॉ. आभा दुबे, उप-प्राचार्य, कोलंबिया कॉलेज, आनंद श्रीवास्तव, प्राचार्य, कोलंबिया कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स, सहित सभी विभागों के शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदनाऔर पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुई। तत्पश्चात, डॉ. एस.के. मौलिक द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया। अध्यक्ष किशोर जादवानी एवं सचिव हरजीत सिंह हुरा ने पूज्य गुरु जी को पौधा, श्रीफल और उपवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में श्री जादवानी ने गुरु की महिमा का उल्लेख करते हुए पावन श्लोक —“गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वरः। गुरु साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः।” का पाठ किया और गुरु द्वारा अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने की भूमिका को रेखांकित किया।

हरजीत सिंह हुरा ने गुरु के मार्गदर्शन में धर्ममय जीवन जीने की महत्ता पर प्रकाश डाला, वहीं राजेन्द्र सुराना ने गुरु जी की शिक्षाओं से प्रेरित होकर योग और ध्यान के अपने अनुभवों को साझा किया।

गुरु के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए उपस्थित सभी अतिथियों, प्राचार्यों, उप-प्राचार्यों एवं विभागाध्यक्षों ने पूज्य गुरुजी को श्रीफल अर्पित किया। डॉ. आभा दुबेने गुरुजी को समर्पित एक भावपूर्ण कविता के माध्यम से अपनी श्रद्धा व्यक्त की।

इसके पश्चात पूज्य गुरुजी डॉ. उमाशंकर शर्मा ने अपने दिव्य आशीर्वचन और आध्यात्मिक ज्ञान से सभी को लाभान्वित किया। उन्होंने गुरु पूर्णिमा के महत्व को स्पष्ट करते हुए बताया कि कैसे एक सच्चे गुरु के मार्गदर्शन में योग, ध्यान और कर्तव्यों के पालन के माध्यम से आत्मिक उन्नति की जा सकती है।

कार्यक्रम का समापन आनंद श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती सविता रानी वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर कोलंबिया ग्रुप के सभी संस्थानों के बड़ी संख्या में शिक्षकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही।



Advertisement
bharatiya digital news
Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva