रायपुर, CG (INDIA): कोलंबिया ग्लोबल स्कूल ने 6वें अलंकरण समारोह का आयोजन किया स्कूल विद्यार्थी परिषद को मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह चावला ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष, रोटरी क्लब, रायपुर ग्रेटर रितेश जिंदल, रोटरी क्लब, रायपुर उत्तर के अध्यक्ष एवं रोटरी इंटरैक्ट क्लब के जिला अध्यक्ष सीए उत्तम गर्ग, जनप्रगतिएजुकेशन सोसाइटी के सचिव हरजीत सिंह हुरा, स्कूल के निदेशक रविंदर सिंह हुरा और प्रिंसिपल आईविन स्मिथ मौजूद थे।
कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ और उसके बाद स्कूल के डायरेक्टर रविंदर सिंह हूरा ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने अपने दूरदर्शी विचार साझा किए और स्कूल चुनाव आयोजित करके बच्चों को व्यावहारिक तरीके से सीखने में मदद करने के लिए प्रधानाचार्य और उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि छात्र भविष्य के नेता हैं और उन्हें लोकतंत्र के महत्व को जानना चाहिए। ये चुनाव उनमें नेतृत्व का विचार पैदा करेंगे। कोलंबिया ग्लोबल स्कूल के निदेशक रविंदर सिंह हूरा ने प्रिंसिपल आईविन स्मिथ का उदाहरण देते हुए योग्य, मित्रवत, जिम्मेदार, मेहनती, समस्या सुलझाने की क्षमता और समानता जैसे एक अच्छे नेता के गुण साझा किए। उन्होंने छात्र परिषद से अपने कर्तव्यों के प्रति मेहनती होने का आग्रह किया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
कक्षा 5 से 12 तक के छात्रों ने परिषद का चुनाव करने के लिए मतदान किया। नामांकन दाखिल करने से लेकर नतीजों की घोषणा तक पूरी चुनाव प्रक्रिया हुई।निर्वाचित स्कूल काउंसिल में हेड ब्वॉय अभिन्न देवांगन, हेड गर्ल जान्हवी बघेल, डिप्टी हेड ब्वॉय सोहम संतवाल, डिप्टी हेड गर्ल एम सौम्या, स्पोर्ट्स कैप्टन समीर चौधरी, डिप्टी स्पोर्ट्स कैप्टन प्रभसिमर सिंह चनाना, कल्चरल कैप्टन अनर्व अवस्थी, डिप्टी कल्चरल कैप्टन अतुल वर्मा , कैंपस कैप्टन ख्वाइश जसवानी और डिप्टी कैंपस कैप्टन अभिमन्यु शुक्ला शामिल हैं। स्कूल में चार सदन हैं, जिनमें एक बालक और एक बालिका कप्तान तथा उप-कप्तान हैं। नाइट्स, समुराई, स्पार्टन्स और वाइकिंग्स चारों सदनों के नाम हैं जो योद्धा वर्गों के नाम पर रखे गए हैं, जिनका चुनाव उनके हाउस द्वारा किया गया। नाइट्स से शैनन काइल स्मिथ, अलका घृतलहरे, शशांक पोखरियाल और वैशाली कुर्रे चुने गए, समुराई से तन्मय बेतवार, साक्षी निषाद, पीयूष साहू और दीक्षा साहू, स्पार्टन्स से अथर्व शुक्ला, आस्था शर्मा, सिद्धांत पांडे और पलक सेन, वाइकिंग्स से सीतांशु दहरिया, आंचल यादव, वैभव राय और उन्नति अग्रवाल ने भी पद की शपथ ली।
स्कूल परिषद ने मुख्य अतिथि की उपस्थिति में शपथ ली और स्कूल की बेहतरी की दिशा में काम करने का संकल्प लिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे हमेशा स्कूल के अनुशासन और गरिमा को बनाए रखने की पूरी कोशिश करेंगे। हेड गर्ल जाह्नवी बघेल और हेड बॉय अभिन्न देवांगन नेे स्कूल परिषद की ओर से स्वीकृति भाषण दिया, जबकि स्पोर्ट्स कैप्टन समीर चौधरी धन्यवाद ज्ञापन दिया।
इस शुभ अवसर पर, कोलंबिया समूह ने रोटरी क्लब, रायपुर ग्रेटर के सहयोग से कोलंबिया ग्लोबल स्कूल में इंटरैक्ट क्लब और कोलंबिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के लिए रोटरैक्ट क्लब का उद्घाटन किया। रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर के अध्यक्ष रितेश जिंदल ने कोलंबिया ग्लोबल स्कूल के छात्रों समीर चौधरी और ख़ुशी रानी शेवकानी को रोटरी इंटरएक्ट क्लब के अध्यक्ष एवं सचिव के रूप में शपथ दिलाई। तथा कोलंबिया कॉलेज के छात्रों ने रोटरी के रोटरैक्ट क्लब के सदस्यों के रूप में शपथ ली।
कार्यक्रम के अंत में रितेश जिंदल ने छात्र परिषद के निष्पक्ष चुनाव के माध्यम से लोकतंत्र के विचार को विकसित करने के लिए स्कूल प्रबंधन की सराहना की। उन्होंने बच्चों को अपने कर्तव्यों को जिम्मेदारी और ईमानदारी से निभाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही नरेंद्र सिंह चावला ने कहा कि नव निर्वाचित सदस्यों को अपने पदानुसार आचरण करना चाहिए, उन्हें सच्चाई, ईमानदारी, सहानुभूति और संवेदनशीलता से कार्य करना चाहिए।
राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। पूरे कार्यक्रम का समन्वय पीई शिक्षक नामेश कुमार साहू द्वारा किया गया था, जिसमें स्कूल के सभी कोऑर्डिनेटर और शिक्षकों का भी योगदान था।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva