संवाददाता - सन्तोष उपाध्याय
सरोजनीनगर, UP (INDIA): राजधानी लखनऊ में लोक बंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय आशियाना डिपार्टमेंट ऑफ ब्लड बैंक द्वारा दिन मंगलवार को सरोजनीनगर स्थित गौरी बाजार कीर्ति गैस सर्विस परिसर मे हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के 51 वें स्थापना दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक के प्रभारी डाक्टर पी सी तिवारी, एस पी उपाध्याय, राज कुमार पांडेय, डाक्टर प्रियंका, विपिन प्रजापति, उपेंद्र यादव , पंकज यादव, नीतू भारती, राज बहादुर, सुनील दास ,आशीष यादव, शिवम दीक्षित तथा कीर्ति गैस सर्विस के प्रबंध राकेश कुमार सिंह संदीप कुरील ,राजेंद्र सिंह,दीपू सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
शिविर कार्यक्रम में रक्तदान के महत्व के बारे में रक्तदाताओं को विस्तार पूर्वक बताया गया। शिविर कार्यक्रम के दौरान 22 रक्तदाताओं ने पंजीकरण कराया तथा 17 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया तत्पश्चात टीम को हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के राकेश माहेश्वरी महाप्रबंधक उत्तर मध्य क्षेत्र एलपीजी आशीष सिंह , मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक लखनऊ एलपीजी, सुमित वर्मा वरिष्ठ विक्रय अधिकारी लखनऊ ने लोकबंधु के डॉक्टर व समस्त स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित किया और इस मौके पर बताया कि रक्त दान एक महान कार्य है रक्त दान जीवन दान है इसे प्रत्येक व्यक्ति को दान करना चाहिए और इस कार्य के लिए कीर्ति गैस वा रक्त दाताओं को धन्यवाद दिया। एक यूनिट रक्त, तीन जीवन बचा सकता है। यह मानवता की सच्ची सेवा है। आइए, इस विशेष दिन को केवल उत्सव नहीं, बल्कि समाज सेवा का अवसर बनाएं। रक्तदाताओ को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva