संवाददाता - सन्तोष उपाध्याय
लखनऊ, UP (INDIA): सफाई सर्वेक्षण में लखनऊ को तीसरा स्थान मिलने पर व्यापारियों ने शुक्रवार की शाम लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल का जोरदार स्वागत अभिन्नदन किया। उत्तर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष अशोक मोतियानी महामंत्री अनिल बजाज प्रभु जालान श्याम, पुनीत लाल चंदानी, दीपक लोगानी घनश्याम दास ने उनके आवास पर महापौर से मुलाकात कर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। इस दौरान उन्हें लड्डू भी खिलाए गए।
पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से कहा कि यह लखनऊ के लिए गर्व की बात है राष्ट्रपति भवन में महापौर सुषमा खर्कवाल को व पूर्व नगर आयुक्त को लखनऊ की ग्रीन व क्लीन होने का पुरस्कार मिला जो कि लखनऊ वासियों के लिए खुशी की बात है। इस सम्मान से लखनऊ का मान सम्मान बढ़ा पूरे देश में बढ़ा है। हम लखनऊ के व्यापारी संगठनों से अपील करेंगे कि सभी मिलकर इस सम्मान को अगले सर्वेक्षण तक दो सीढ़ी ऊपर ले जाकर पहला पुरस्कार दिलाएं जिससे लखनऊ वासी यह कह सके मुस्कुराइए कि आप और हम लखनऊ में है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva