Home >> State >> Uttar Pradesh

Bharatiya digital news
19 July 2025   bharatiya digital news Admin Desk



अंडरपास बनाने से पहले आने जाने वाले राहगीरों को दिया जाय रास्ता : संजय सिंह चौहान

संवाददाता - सन्तोष उपाध्याय

सरोजनीनगर, UP (INDIA): राजधानी लखनऊ में जहां सभी रेलवे क्रॉसिंग का नवीनीकरण और कही कही अंडरपास फलाई ओवर का निर्माण किया जा रहा है, वही सरोजनीनगर क्षेत्र स्थित ग्रामसभा पिपरसंड गुलाल खेड़ा रेलवे क्रॉसिंग पर दिन शुक्रवार को रेलवे विभाग के पीसीसीएल कंपनी ठेकेदार द्वारा राहगीरों का रास्ता रोककर अंडरपास का निर्माण शुरू किया गया, जिस संबंध में आसपास के लोगों ने विरोध जताया और निर्माण कार्य को रुकवाया। इस मौके पर बड़ी संख्या में किसानों ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया, वही रेलवे द्वारा अंडरपास निर्माण कार्य को स्थानीय लोगों ने रुकवाया और राहगीरों के लिए रास्ता बनाने की मांग की।

स्थानीय विशिष्ट निवासी संजय सिंह चौहान पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा , ग्राम प्रधान मोहित सिंह, पूर्व प्रधान सोनू सिंह, राजेंद्र लोधी पूर्व पार्षद, सुशील शुक्ला राष्ट्रीय अध्यक्ष सवर्ण युवा महासभा सहित अन्य लोगों का कहना है कि आये दिन गुलाल खेड़ा क्रॉसिंग से सैकड़ों लोगों का आना जाना रहता है, आसपास के किसानों का खेत है जिस पर खेती करते है। अगर रेलवे क्रॉसिंग का रास्ता रोक दिया जाएगा तो आसपास के लोग कैसे आ जा पाएंगे। इसलिए पहले क्रॉसिंग के पास से राहगीरों के लिए कोई रास्ता दिया जाय, तभी अंडरपास निर्माण कार्य किया जाय।

स्थानीय लोगों द्वारा दिए सूचना पर सरोजनीनगर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह प्रतिनिधि निखिल त्रिपाठी और राजेश त्रिपाठी मौके पर पहुंचे, स्थानीय किसानों की समस्या सुनी और संबंधित रेलवे ठेकेदारों से बातचीत कर रास्ता दिलवाने पर सहमति बनी। इससे संबंधित रेलवे अधिकारी से बातचीत कर गुलाल खेड़ा क्रॉसिंग से आने जाने के लिए पहले रास्ता निकालने पर आश्वाशन मिला, तभी उपस्थित लोग शांत हुआ और धरना प्रदर्शन बंद किया।



Advertisement
bharatiya digital news
Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva