संवाददाता - सन्तोष उपाध्याय
लखनऊ,UP (INDIA): उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा-2023 के सुचिता पूर्ण, पारदर्शी और निष्पक्ष आयोजन हेतु दिन शनिवार को जिलाधिकारी लखनऊ विशाख व संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था बब्लू कुमार द्वारा बप्पा श्री नारायण वोकेशनल गर्ल्स इंटर कॉलेज, ए.पी. सेन मेमोरियल गर्ल्स पी.जी. कॉलेज, एम.जी. कान्वेंट स्कूल व चारबाग़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण की शुरुआत जिलाधिकारी द्वारा बप्पा नारायण वोकेशनल गर्ल्स इंटर कॉलेज से की गई।
निरीक्षण के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा बताया गया कि उक्त कॉलेज में कुल 480 परीक्षार्थियों के द्वारा परीक्षा दी जानी है। सभी कक्ष निरीक्षकों के साथ बैठक की जा चुकी हैं। उक्त के बाद जिलाधिकारी द्वारा ए.पी. सेन मेमोरियल गर्ल्स पी.जी. कॉलेज व इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया गया। उपस्थित प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया को उक्त परिसर में पीजी कॉलेज व इंटर कालेज में अलग अलग केंद्र बनाए गए है। प्रत्येक केंद्र में 480- 480 परीक्षार्थियों के द्वारा परीक्षा दी जानी है। उपस्थित सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा बताया गया कि कक्ष निरीक्षकों की तैनाती करते हुए उनके साथ बैठक भी आहूत की जा चुकी है। उक्त के बाद जिलाधिकारी द्वारा मानसरोवर योजना स्थित एम.जी. कान्वेंट स्कूल का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा बताया गया कि उक्त कॉलेज में कुल 480 परीक्षार्थियों के द्वारा परीक्षा दी जानी है, जिसके लिए कुल 20 कमरे आरक्षित किए गए है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा परीक्षा केंद्रो के परिसर में बने कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सभी सीसीटीवी कैमरे कार्यशील अवस्था में पाए गए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा केंद्र व्यवस्थापकों, सेक्टर मजिस्ट्रेट्स एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट्स को निर्देशित किया गया कि परीक्षा की सभी व्यवस्थाएं आयोग व शासन के निर्देशों के अनुसार सुनिश्चित की जाएं। सभी कक्षों में सीसीटीवी कैमरों की सक्रिय निगरानी व्यवस्था और रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी जाए। कक्षों में पर्याप्त रोशनी, पंखे, पेयजल, बैठने की उचित व्यवस्था और स्वच्छ शौचालय उपलब्ध कराए जाएं। उक्त के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा चारबाग रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया गया, ताकि परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु विभिन्न जनपदों से आने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान स्टेशन परिसर में मोबाइल टॉयलेट, पब्लिक टॉयलेट की व्यवस्था तथा भीड़ नियंत्रण संबंधी व्यवस्था का जायज़ा लिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि रेलवे स्टेशन पर हेल्पडेस्क की व्यवस्था और रोडवेज के जो भी बस अड्डे है उन सब पर स्थानीय अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वारा हेल्पडेस्क की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए। हेल्पडेस्क में सिविल डिफेंस तथा रोडवेज, जी आर पी, आर पी एफ के प्रतिनिधि व जिला विद्यालय निरीक्षक में प्रतिनिधि तैनात होंगे। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि हेल्प डेस्क में परीक्षा के उपरांत अलग अलग जनपदों को जाने वाली ट्रेनों को समय सारणी, परीक्षा केंद्रो की लोकेशन संबंधित जानकारी व आस पास के रेनबसेरो की लोकेशन के बारे में जानकारी उपलब्ध रहेगी। तदोपरान्त जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम जोन-2 अंतर्गत रैन बसेरा व शेल्टर होम का भी निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा जरूरी निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि रोडवेज के सभी बस अड्डों पर स्थानीय अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वारा आज शाम से ही हेल्पडेस्क की स्थापना करना सुनिश्चित कराई जाए। साथ ही नगर आयुक्त नगर निगम को निर्देशित किया गया कि रेलवे स्टेशन और बस अड्डों के आस पास के जितने भी रैनबसेरे है उनमें सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराते हुए उनकी सूची संबंधित बस अड्डे रेलवे स्टेशन की हेल्पडेस्क को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।
उक्त के साथ ही आर एम रोडवेज को निर्देशित किया गया कि सभी बस अड्डों पर स्थापित हेल्पडेस्क में पीए सिस्टम के माध्यम से भी परीक्षा उपरांत बसों के आवागमन की रूटवार जानकारी का एनाउंसमेंट निरंतर कराना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि परीक्षार्थियों के वापसी के समय सभी अधिकारी अपने अपने क्षेत्र के बस अड्डों पर उपस्थित रहकर परीक्षार्थियों का सुगमतापूर्वक प्रस्थान सुनिश्चित कराएंगे।उक्त निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी अमित कुमार, नगर मजिस्ट्रेट, नगर निगम व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva