संवाददाता - सन्तोष उपाध्याय
सरोजनीनगर, UP (INDIA): राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र स्थित पिपरसंड में बाबा जय सिंह फार्म हाउस पर प्रत्यक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी नागेश्वर बाबा का 13वाँ स्थापना दिवस और इसी दिन पावन पर्व नागपंचमी पर मंगलवार को संरक्षक राजधानी प्रेस क्लब एवं पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा संजय सिंह चौहान के नेतृत्व में आए हुए प्रखंड विद्वान पंडित आचार्य करुणा कांत मिश्र, उपआचार्य अमन शास्त्री टीकरमाफी आश्रम ने बड़े भव्य विधि विधान से कीर्तन मंडली की और नागेश्वर महादेव की पूजा अर्चना कराई। इस मौके पर श्री नागेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक किया गया साथ ही विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ भव्य विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।
इस अवसर उनके छोटे भाई गुड्डू सिंह चौहान पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बूथ अध्यक्ष पिपरसण्ड रविंद्र सिंह चौहान परिवार सहित खासतौर पर सहयोग रहा । मौके पर आए हुए कई विशिष्ट गणमान्य अतिथि सरोजनीनगर डॉ राजेश्वर सिंह प्रतिनिधि टीम , परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह, राजधानी प्रेस क्लब के समस्त पदाधिकारी , स्थानीय पत्रकार बंधु ,स्थानीय प्रतिनिधि पार्षद गीता देवी, संजय गुप्ता, पार्षद राम नरेश रावत, राजेश सिंह अध्यक्ष सहित समस्त अधिवक्ता सरोजनीनगर अधिवक्ता एसोसिएशन बार , स्थानीय व्यापार मंडल, भोला श्रीवास्तव और आसपास के ग्रामीणवासियों ने इस पावन अवसर पर उपस्थित होकर प्रेम पूर्वक पूजा अर्चना में शामिल हुए और प्रेमपूर्वक प्रसाद ग्रहण किया । भंडारे में प्रसाद के रूप में पूड़ी सब्जी शरबत तहरी मिष्ठान फल बाटा गया।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva