Home >> State >> Uttar Pradesh

Bharatiya digital news
07 August 2025   bharatiya digital news Admin Desk



आगरा को मिली 'अटल पुरम' की सौगात, सीएम योगी ने लॉन्च की आधुनिक टाउनशिप

संवाददाता  - सन्तोष उपाध्याय 

आगरा, UP (INDIA): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में विकास को नई दिशा देते हुए 'अटल पुरम टाउनशिप' का शुभारंभ किया। मंडलायुक्त सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने इस महत्वाकांक्षी योजना की लॉन्चिंग की। यह परियोजना आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) द्वारा 36 वर्षों बाद विकसित की जा रही सबसे बड़ी आवासीय योजना है। यह योजना आगरा इनर रिंग रोड के पास 340 एकड़ भूमि पर बनाई जा रही है, जो योगी सरकार की शहरी विस्तार और आधुनिक विकास की नीति का एक बड़ा प्रमाण है।  

किसानों से सहमति पर जमीन खरीद का अनूठा मॉडल

यह नई टाउनशिप करीब 138 हेक्टेयर में आगरा इनर रिंग रोड, दक्षिणी बाईपास और ग्वालियर रोड के जंक्शन पर स्थित है। इस योजना की सबसे खास बात यह है कि आगरा विकास प्राधिकरण ने पहली बार किसानों से आपसी सहमति के आधार पर सर्किल रेट का चार गुना मूल्य देकर सीधे जमीन खरीदी है। इस पर 784 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, जो सरकार की किसान हितैषी नीतियों को और मजबूत बना रहा है। टाउनशिप के विकास पर लगभग 731 करोड़ रुपये और खर्च किए जाएंगे।

तीन चरणों और 11 सेक्टरों में विकसित होगी टाउनशिप

यह टाउनशिप तीन चरणों और 11 सेक्टरों में विकसित होगी, जिससे करीब 10 हजार परिवारों को आवास की सुविधा मिलेगी। इसमें 1430 आवासीय भूखंड, 18 ग्रुप हाउसिंग भूखंड और 96 व्यावसायिक भूखंड शामिल हैं। यहाँ भूमिगत यूटिलिटी डक्ट, सीवरेज और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जैसी आधुनिक सुविधाएँ होंगी। इसके अलावा, यहाँ आवासीय और व्यावसायिक भूखंडों के साथ-साथ पुलिस चौकी, फायर स्टेशन और एक विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर भी बनेगा, जो पूरे आगरा के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।यह परियोजना आगरा के समग्र विकास में एक मील का पत्थर साबित होगी। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायक, और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जो इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने।



Advertisement
bharatiya digital news
Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva