}); शंकर नगर में श्री नारायण संदेशा समाजम द्वारा भव्य जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया

Home >> State >> Chhattisgarh

Bharatiya digital news
17 August 2025   bharatiya digital news Admin Desk



शंकर नगर में श्री नारायण संदेशा समाजम द्वारा भव्य जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया

रायपुर, CG (INDIA): शंकर नगर स्थित गुरु मन्दिरम में श्री नारायण संदेशा समाजम द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर पारंपरिक धार्मिक अनुष्ठानों के साथ बच्चों के लिए विविध गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिससे पूरे दिन परिसर में उल्लासपूर्ण वातावरण बना रहा।

कार्यक्रम का प्रारंभ भागवतपारायणम् से हुआ, जिसने उत्सव को आध्यात्मिक स्वर प्रदान किया। बच्चों ने उत्साहपूर्वक सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिनमें चित्रकला, मटकी सज्जा, देवदशकम पाठ तथा राधा-कृष्ण की वेशभूषा में फैंसी ड्रेस प्रदर्शन शामिल थे। इन प्रस्तुतियों ने नन्हे प्रतिभागियों की सृजनशीलता और भक्ति भावना को उजागर किया।

संध्या समय मंदिर परिसर भजनों की मधुर ध्वनि से गुंजायमान हो उठा। भक्तिभाव से संपन्न यह आयोजन महाप्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ, जिसे सभी ने श्रद्धा और आनंदपूर्वक ग्रहण किया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए और अनुष्ठानों में सम्मिलित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा इस पावन दिन आशीर्वाद प्राप्त किए। आयोजन ने सांस्कृतिक विविधता और आध्यात्मिक महत्त्व का सुंदर संगम प्रस्तुत किया, जिससे सभी उपस्थित जनों में एकता और भक्ति का भाव जागृत हुआ।



Advertisement
bharatiya digital news
Photo Gallery

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva