}); आंजनेय विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय “सृजन इंटर-स्कूल प्रतियोगिता” 4.0 का भव्य आयोजन 20 अगस्त से

Home >> State >> Chhattisgarh

Bharatiya digital news
18 August 2025   bharatiya digital news Admin Desk



आंजनेय विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय “सृजन इंटर-स्कूल प्रतियोगिता” 4.0 का भव्य आयोजन 20 अगस्त से

रायपुर, CG (INDIA): आंजनेय विश्वविद्यालय, रायपुर द्वारा 20 अगस्त से 22 अगस्त 2025 तक तीन दिवसीय “सृजन इंटर-स्कूल प्रतियोगिता” 4.0 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेल प्रतिभाओं को एक मंच पर लाना और उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ-साथ नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास एवं टीम भावना का विकास करना है। आयोजन समिति के संयोजक डॉ. जयेंद्र नारंग ने जानकारी देते हुए बताया कि आंजनेय विश्वविद्यालय हमेशा से ही विद्यार्थियों की बहुमुखी प्रतिभाओं के विकास हेतु कार्य करता रहा है। “सृजन 4.0” इसी प्रयास की कड़ी है, जिसमें रायपुर एवं आसपास के अनेक विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ भाग ले रहे हैं। डॉ. नारंग ने कहा कि यह प्रतियोगिता केवल प्रतिस्पर्धा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों को अनुशासन, परिश्रम, समय प्रबंधन और नवाचार जैसे मूल्यों से भी जोड़ती है। लगभग 40 स्कूलों से 1200 से अधिक प्रतिभागी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में खेल, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षिक प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी।

सृजन 4.0 के अंतर्गत तीन दिनों तक होंगे ये आयोजन 

पहला दिन : कार्यक्रम के पहले दिन विद्यार्थियों में खेल कौशल को प्रदर्शित करने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगी, जिनमें तवा फेंक, गोला फेंक, बास्केटबॉल, भाला फेंक, क्रिकेट और कबड्डी शामिल हैं। साथ ही शैक्षणिक प्रतिस्पर्धाओं में वाद-विवाद, तात्कालिक भाषण और रिले दौड़ का आयोजन होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत गायन (एकल व समूह), वाद्य वादन तथा फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

दूसरा दिन : दूसरे दिन खेल प्रतियोगिताओं का रोमांच और बढ़ेगा। इसमें तवा फेंक, गोला फेंक, बास्केटबॉल, भाला फेंक, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, क्रिकेट फाइनल और कबड्डी (छात्र) शामिल हैं। सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में नृत्य (एकल व समूह), फायरलेस कुकिंग और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

तीसरा दिन : अंतिम दिन में खेल के अंतर्गत वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, कबड्डी (छात्र एवं छात्राएँ) के फाइनल मुकाबले होंगे। सांस्कृतिक गतिविधियों में पेंटिंग, फैशन शो, फेस  पेंटिंग जैसे रोचक आयोजन होंगे। शैक्षिक गतिविधियों में सर्वोत्कृष्ट लेखन प्रतियोगिता विद्यार्थियों की रचनात्मकता और लेखन कौशल को उजागर करेगी।

सृजन 4.0 के विजयी प्रतिभागियों को मिलेंगे पुरस्कार और सम्मान

सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। खेल प्रतियोगिताओं में विजेताओं को ₹6,000 तक के नकद पुरस्कार मिलेंगे। शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों को ₹3,000 तक के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

‘शिक्षा एवं संस्कार’ को एक साथ लेकर चलने संकल्पित

आंजनेय विश्वविद्यालय हमेशा से ‘शिक्षा एवं संस्कार’ को एक साथ लेकर चलने का संकल्पित संस्थान रहा है। 25 एकड़ में फैले विशाल कैंपस और अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त यह विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराता है, बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास और करियर निर्माण पर भी निरंतर कार्य करता है। इसी दृष्टिकोण से सृजन 4.0 जैसे आयोजन विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, नवाचार और नेतृत्व की भावना जागृत करने में सहायक सिद्ध होंगे।



Advertisement
bharatiya digital news
Photo Gallery

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva