});
रायपुर, CG (INDIA): रायपुर स्थित मैट्स विश्वविद्यालय ने बी.कॉम और बीबीए प्रथम सेमेस्टर के नए छात्रों के स्वागत के लिए छह दिवसीय दीक्षारंभ 2025 नामक ओरिएंटेशन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। यह कार्यक्रम छात्रों को विश्वविद्यालय के शैक्षणिक माहौल, उपलब्ध संसाधनों और विभिन्न अवसरों से परिचित कराने के लिए आयोजित किया गया था। इस दौरान छात्रों में उत्साह और जोश देखने को मिला, जो अपने नए शैक्षणिक सफर की शुरुआत बड़ी उम्मीदों के साथ कर रहे थे।
कार्यक्रम में प्रोफेसर एवं डीन डॉ. उमेश गुप्ता ने नवागंतुक छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें अनुशासन, नवाचार और सक्रियता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को विश्वविद्यालय की सभी सुविधाओं और मार्गदर्शन का पूर्ण लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उनके उत्साहवर्धक शब्दों ने छात्रों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
दीक्षारंभ कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के प्रोफेसर एवं डीन प्रो. एस.के. भराल ने दीक्षारंभ कार्यक्रम में छात्रों को शिक्षा, अनुशासन और नैतिक मूल्यों का महत्व समझाते हुए प्रेरणादायक मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने विश्वविद्यालयी जीवन की भूमिका और भविष्य निर्माण में उसके योगदान पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को उत्कृष्टता और आत्मविकास की दिशा में अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दूसरे प्रमुख वक्ता सोहन साहू, को-फाउंडर, सीओओ और डायरेक्टर, शुभग हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, ने अपने उत्कृष्ट नवाचार और समर्पण से भारतीय हेल्थटेक सेक्टर में एक नई पहचान बनाई है। वह शार्क टैंक इंडिया सीज़न 2 में अपनी कंपनी के साथ नज़र आए, उन्होंने आसान और किफायती बनाने वाले मेडिकल डिवाइसेज़ को प्रस्तुत कर सबका ध्यान आकर्षित किया। उनका उद्देश्य है कि भारत के हर कोने में प्रजनन संबंधी स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ और सम्मानजनक तरीके से पहुँचें। उनके प्रयास महिलाओं के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव लाने की दिशा में अहम कदम हैं।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गजराज पगारिया ने छात्रों को संबोधित किया। इसके साथ ही कुलपति प्रो. (डॉ.) के.पी. यादव, निदेशक प्रीयेश पगारिया तथा कुलसचिव गोकुलानंद पांडा ने भी अपनी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किए। इनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया और विश्वविद्यालय की शिक्षा गुणवत्ता तथा छात्र विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाया।
दीक्षारंभ 2025 के समापन पर छात्रों ने अपने शैक्षणिक सफर के लिए पूरी तैयारी और उत्साह का अनुभव किया। यह कार्यक्रम न केवल उनका स्वागत करने का माध्यम बना, बल्कि उन्हें प्रेरित और सशक्त बनाने वाला एक कदम भी साबित हुआ। मैट्स विश्वविद्यालय के इस पहल ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक मजबूत आधार तैयार किया है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva