संवाददाता - सन्तोष उपाध्याय
लखनऊ, UP (INDIA): मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में नोएडा कमिश्नरेट पुलिस एवं उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में “साइबर अपराध की रोकथाम एवं उपचार” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। दिन शुक्रवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय, सेक्टर-108 में उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस, लखनऊ के संस्थापक/निदेशक- एडीजी डॉ. जी. के. गोस्वामी द्वारा कार्यशाला का शुभारंभ किया तथा “साइबर अपराध की रोकथाम एवं उपचार” संबंधित विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया, जिसमें बताया गया कि डिजिटल युग में साइबर अपराध समाज, अर्थव्यवस्था व राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती बनते जा रहे हैं। इंटरनेट ठगी, बैंकिंग धोखाधड़ी, डाटा चोरी तथा महिलाओं-बच्चों से जुड़े ऑनलाइन अपराधों की रोकथाम हेतु नागरिकों को साइबर सुरक्षा की जानकारी, तकनीकी प्रशिक्षण व व्यवहारिक जागरूकता आवश्यक है।
इसी क्रम में नोएडा कमिश्नरेट पुलिस एवं उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में “साइबर अपराध की रोकथाम एवं उपचार” संबंधित विषय पर आयोजित कार्यशाला में स्थानीय नागरिकों, व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों एवं साइबर अपराध के पीड़ितों द्वारा विशेष रूप से प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला के दौरान साइबर अपराध की चुनौतियों, समस्याओं एवं उनके समाधान पर विचार-विमर्श किया गया एवं साइबर अपराध से संबंधित विवेचना अधिकारी एवं अभियोजन अधिकारी द्वारा भी इस कार्यशाला में प्रतिभाग किया गया। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा समय-समय पर नागरिकों को इंटरनेट ठगी, बैंकिंग धोखाधड़ी, डाटा चोरी तथा महिलाओं-बच्चों से जुड़े ऑनलाइन अपराधों की रोकथाम हेतु विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने हेतु निरंतर कार्यशालाओं का आयोजन भी किया जा रहा है।
इस कार्यशाला में अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय अजय कुमार, प्रीति यादव डीसीपी साइबर, डॉ. प्रवीण रंजन सिंह डीसीपी मुख्यालय, डॉ. शैलेन्द्र कुमार चितपुतकर साइबर विशेषज्ञ, डॉ. पवन शर्मा साइबर विशेषज्ञ, आर.के. गौतम एडीसीपी मुख्यालय, मनीषा सिंह एडीसीपी महिला सुरक्षा व विवेक रंजन राय एसीपी साइबर व अन्य पुलिस अधिकारी गण सहित लगभग 500 पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva