Home >> State >> Uttar Pradesh

Bharatiya digital news
04 September 2025   bharatiya digital news Admin Desk



सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग: डीपीएस एल्डिको ने जीती बास्केटबॉल चैंपियनशिप

संवाददाता - सन्तोष उपाध्याय 

लखनऊ: सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा युवाओं को खेल प्रतिभा निखारने के अवसर, मंच एवं सम्मान देने की दृष्टि से सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग का निरंतर आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में  बुधवार को लीग के सातवें चरण के तहत इंटर-स्कूल बॉयज़ एवं गर्ल्स बास्केटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल वृन्दावन योजना स्थित एसकेडी अकादमी के कोर्ट में खेला गया।

डीपीएस एल्डिको ने दोनों श्रेणियों में दर्ज की जीत 

गर्ल्स एवं बॉयज़ दोनों ही वर्गों में डीपीएस एल्डिको की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेठ ए.आर. जयपुरिया स्कूल को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।

विजेताओं को प्रोत्साहन व सम्मान 

सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने विजेता डीपीएस एल्डिको टीमों (बॉयज एवं गर्ल्स) को ₹25,000 तथा उपविजेता टीमों सेठ ए.आर. जयपुरिया स्कूल की टीमों को ₹11,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। साथ ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के रूप में बॉयज़ वर्ग से ईशान सिंह (डीपीएस) और गर्ल्स वर्ग से अनुष्का पांडा (डीपीएस) को ₹5,000 की नगद राशि व विशेष शील्ड देकर सम्मानित किया। सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए।

अब तक का सफ़र : स्पोर्ट्स लीग से निकली हज़ारों प्रतिभाएँ 

गौरतलब है कि डॉ. राजेश्वर सिंह ने युवाओं को फिट और सक्रिय रखने तथा उन्हें खेल संसाधन व प्लेटफ़ॉर्म दिलाने के उद्देश्य से 4 दिसंबर 2022 को अंडर-19 गर्ल्स बास्केटबॉल टूर्नामेंट से सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग की शुरुआत की थी। दूसरे चरण में इंटर क्लब और इंटर स्कूल क्रिकेट चैम्पियनशिप (3,500 खिलाड़ी), तीसरे चरण में फुटबॉल टूर्नामेंट, चौथे चरण में वॉलीबॉल चैम्पियनशिप, पाँचवें चरण में इंटर मंडल क्रिकेट चैम्पियनशिप, छठे चरण में पुनः इंटर क्लब और इंटर स्कूल क्रिकेट चैम्पियनशिप (158 मुकाबले, 2400 खिलाड़ी) औरअब सातवें चरण में 26 बॉयज़ और 23 गर्ल्स टीमों ने हिस्सा लिया और कुल 50 मैच खेले गए।

भविष्य की घोषणाएँ 

खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते हुए डॉ. सिंह ने कहा, “युवा ही राष्ट्र की असली ताकत हैं, और खेल के मैदान ही वह जगह हैं जहाँ अनुशासन, परिश्रम और नेतृत्व के संस्कार पनपते हैं।” उन्होंने आगे घोषणा की कि गांधी जयंती से इंटर क्लब और इंटर स्कूल फुटबॉल मैच शुरू होंगे तथा नवंबर से क्रॉस कंट्री रेस का भी आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में सहयोग के लिए डॉ. सिंह ने एसकेडी अकैडमी के निदेशक मनीष सिंह एवं पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एसकेडी अकैडमी के संस्थापक एस.के.डी. सिंह, निदेशक मनीष सिंह, डीपीएस एल्डिको की प्रिंसिपल मनीषा अंतवल, भाजपा नेता शिव शंकर सिंह शंकरी, रमा शंकर त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख सुनील रावत, शैलेन्द्र सिंह, सुमन सिंह राठौर, पार्षद कौशलेंद्र द्विवेदी, संजीव अवस्थी, पार्षद के. एन. सिंह, मनोज रावत,  लवकुश रावत,  शिव कुमार सिंह चच्चू, रीना उपाध्याय, राजन मिश्रा, पप्पू पांडे, रज्जन सिंह, शेर अली ख़ान, सोनू माली,  जितेंद्र सिंह, सरला सिंह, रीतू सिंह, अनीता त्रिपाठी अन्नू, जानकी अधिकारी, माधवी देवी, अपर्णा भारती, अर्चना बोहरा, पवन सिंह, राजू बाजपेयी, राजेश चावला, हिमाशू शुक्ला, कुशुम भत्रा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, शिक्षाविद् व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva