Home >>

22 February 2022   Admin Desk



शतरंज: भारत के ग्रेंड मास्टर प्रगनानन्धा ने एयरथिंग्स मास्टर्स में विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को हराया

शतरंज में, भारत के ग्रेंड मास्‍टर आर. प्रगनानन्‍दा ने एयरथिंग मास्‍टर प्रतियोगिता के आठवें दौर में विश्‍व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को हरा दिया है। उन्‍होंने काले मोहरों से खेलते हुये 39 चालों में कार्लसन का मात दी। इससे पहले प्रगनानन्‍दा ने लेवोन एयरोनियन पर जीत हासिल की थी। एयरथिंग मास्‍टर ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट है, जिसमें 16 खिलाडी हिस्‍सा लेते हैं। विश्‍वनाथन आनन्‍द और पी. हरिकृष्‍णन के बाद कार्लसन को हराने वाले प्रगनानन्‍दा तीसरे भारतीय ग्रेंड मास्‍टर हैं। जाने-माने क्रिकेट खिलाडी सचिन तेंदुलकर ने इस उपलब्धि के लिये प्रगनानन्‍दा को शुभकामनाएं दी हैं और कहा है कि उन्‍होंने देश का गौरव बढाया है। प्रगनानन्‍दा का नाम 2018 में उस समय प्रसिद्ध हुआ जब वे इटली में ग्रेडाइन ओपन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले भारत के सबसे कम उम्र के और विश्‍व में दूसरे सबसे कम उम्र के ग्रांड मास्‍टर बने थे। Source: AIR



Photo Gallery

Related Post

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva