}); यूक्रेन से भारत लौटे छात्रों के चेहरे में झलकी ख़ुशी, कुछ डरे दिखे तो कइयों ने बयां किया अपना दर्द

Home >>

Bharatiya digital news
23 February 2022   bharatiya digital news Admin Desk



यूक्रेन से भारत लौटे छात्रों के चेहरे में झलकी ख़ुशी, कुछ डरे दिखे तो कइयों ने बयां किया अपना दर्द

दिल्ली: रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले की आशंका के बीच एयर इंडिया के बोइंग 787 विमान से करीब 240 भारतीय छात्र देर रात भारत पहुंचे। उड़ान AI 1946 ने यूक्रेन की राजधानी कीव के बॉरिस्पिल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से शाम लगभग 6 बजे (IST) उड़ान भरी और मंगलवार को लगभग 11.40 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी। दिल्ली उतरने के बाद कुछ छात्रों के चेहरे पर खुशी थी तो कुछ डरे भी दिखे। छात्रों ने कहा कि अपने वतन लौटकर काफी अच्छा लग रहा है, लेकिन यूक्रेन में आने वाले समय में स्थिति खराब होने वाली है। एक छात्रा ने तो रात में फायरिंग की आवाज सुनाई देने की बात भी कही। फिलहाल सुरक्षा के मद्देनजर हमलोग देश लौट आए हैं। आगे स्थिति सुधरने तक ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे। यूक्रेन की स्थिति पर क्या कहा छात्रों ने भारत लौटने वाले कई भारतीय यूक्रेन में चिकित्सा शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र हैं। छात्रों ने जमीनी हालात का जिक्र करते हुए कहा कि वर्तमान में स्थिति तो शांतिपूर्ण है लेकिन काफी लोगों में भविष्य को लेकर काफी दहशत है। छात्रों ने कहा कि हमने दूतावास की सलाह का पालन किया है जिसमें छात्रों को जल्द से जल्द देश छोड़ने के लिए कहा गया है। छात्रों ने कहा कि हमें अपने वतन लौटकर काफी अच्छा लग रहा है। इसके अलावा एक छात्र शिवम चौधरी ने कहा कि वहां कुछ ज्यादा नहीं हो रहा है। फिलहाल शांतिपूर्ण स्थिति है। लेकिन जिस तरह से चीजें चल रही हैं, लोग क्या कह रहे हैं, हमें नहीं पता कि आने वाले दिनों में क्या होगा। एक अन्य छात्र ने बताया कि उसके माता-पिता अब काफी राहत महसूस कर रहे हैं कि संकट के बीच उसने यूक्रेन छोड़ दिया है। एक और छात्रा ने कहा कि पश्चिमी यूक्रेन में स्थिति अभी इतनी खराब नहीं हुई है जितनी पूर्वी यूक्रेन में हो रही है। छात्रा ने बताया कि लगभग सभी सीमाओं पर रूस की आर्मी की तैनाती है। कभी भी आक्रमण हो सकता है। सीमाओं पर भारी संख्या में रूस के हथियार और वॉर टैंक रखे गए हैं। अतिरिक्त उड़ानों का संचालन इस बीच, यूक्रेन में जारी उच्च स्तरीय तनाव को देखते हुए भारत ने अतिरिक्त उड़ानों को संचालित करने का फैसला किया है। यूक्रेन में भारतीय दूतावास के मुताबिक, कीव से दिल्ली के लिए अतिरिक्त उड़ानें 25 फरवरी, 27 फरवरी(दो उड़ानें) और 6 मार्च, 2022 को संचालित होंगी। Source: Agency



Advertisement
bharatiya digital news
Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva