Home >>

02 March 2022   Admin Desk



छत्तीसगढ़ की शिक्षिका पूनम उर्मलिया को मिला राष्ट्रीय आईसीटी पुरस्कार

रायपुर: दुर्ग जिले की शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल कैम्प-1 भिलाई की शिक्षिका पूनम उर्मलिया को राष्ट्रीय आई.सी.टी. पुरस्कार (National ICT Award) से सम्मानित किया गया है। केन्द्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने नई दिल्ली के अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय भवन के नालंदा सभागार में 28 फरवरी को आयोजित पुरस्कार समारोह सेरेमनी फॉर स्कूल टीचर्स (Awards Ceremony for School Teachers) में पूनम उर्मलिया को प्रमाण-पत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में उन सभी स्कूली शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया, जिन्होंने सूचना और संचार तकनीक का प्रयोग कर शिक्षण को बच्चों के लिए रोचक और ग्राह्य बनाया है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा बच्चों को सूचना तकनीक से परिचित कराने के लिए भिलाई के शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल को 10 कम्प्यूटर प्रदान किए गए थे। शिक्षिका पूनम उर्मलिया ने इन कम्प्यूटर्स में डिफेन्स ओपन एजुकेशन रिसोर्सेस का इंस्टॉलेशन कराया, जिससे स्कूल के बच्चे जो पहली बार कम्प्यूटर की तकनीक को समझने में सफल हुए। शिक्षिका पूनम ने टाटा संस्थान मुंबई से रिफेक्टिव टीचिंग विथ आई.सी.टी. का कोर्स भी किया है, जिसका लाभ विद्यालय के बच्चों को मिला। नई दिल्ली में आयोजित पुरस्कार समारोह में केन्द्रीय संयुक्त सचिव स्कूल शिक्षा एवं साक्षारता विभाग एल.एस. चांग, निदेशक एनसीईआरटी डॉ. निदेश प्रसाद सकलानी, संयुक्त निदेशक सी.आई.ई.टी. अमरेन्द्र प्रसाद बेहरा भी उपस्थित थे।



Photo Gallery

Related Post

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva