नई दिल्ली: भारत सरकार के ‘ऑपरेशन गंगा’ (Operation Ganga) के तहत यूक्रेन (Ukraine) से लगभग 200 छात्रों और भारतीय नागरिकों (Indian citizens) को निकालकर भारत वापस लाया गया है। रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री भगवंत खुबा ने स्वदेश लौटने वाले इन छात्रों और नागरिकों का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indira Gandhi International Airport) पर स्वागत किया। स्वदेश लौटने वाले इन लोगों में अधिकांश छात्र (Students) थे। इंडिगो (Indigo) की यह विशेष उड़ान गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंची थी। सभी स्वदेश लौटने वालों का स्वागत करते हुए, केन्द्रीय मंत्री श्री खुबा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में केन्द्र सरकार (Central Government) यूक्रेन से सभी भारतीयों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने छात्रों को यह आश्वासन दिया कि उनके मित्रों एवं सहयोगियों को भी जल्द ही यूक्रेन से निकाल लिया जाएगा। भारत वापस लौटने (Return to India) पर अपने परिवारों के साथ मुलाकात करते हुए छात्रों ने केन्द्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। विमान में सवार एक युवा छात्र ने खुशी से आंसू बहाते हुए कहा कि युद्ध से संकटग्रस्त देश से सुरक्षित निकासी (Safe Evacuation) किसी चमत्कार से कम नहीं है लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे संभव बनाया है। इंडिगो की इस फ्लाइट ने इस्तांबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Istanbul International Airport) से बुधवार को उड़ान भरी थी। एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, इंडिगो और स्पाइसजेट यूक्रेन के पड़ोसी देशों से दिल्ली और मुंबई के लिए कई उड़ानें संचालित करने के लिए ऑपरेशन गंगा मिशन (Operation Ganga Mission) में शामिल हो गए हैं। Source: PIB
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva