}); ऑपरेशन गंगा के तहत आज 2200 भारतीयों की होगी स्वदेश वापसी

Home >>

Bharatiya digital news
06 March 2022   bharatiya digital news Admin Desk



ऑपरेशन गंगा के तहत आज 2200 भारतीयों की होगी स्वदेश वापसी

नई दिल्ली: यूक्रेन (Ukraine) के पड़ोसी मुल्कों से 2,200 से अधिक भारतीयों (Indians) को लेकर 11 उड़ानें रविवार को स्वदेश लौटेंगी। रविवार को आने वाली उड़ानों में से एक विशेष उड़ान यूक्रेन में फंसे 154 भारतीय नागरिकों (Indian Citizens) को स्लोवाकिया (Slovakia) के कोसिसे से लेकर रविवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) पहुंची। वहीं एक अन्य विशेष विमान हंगरी के बुडापेस्ट से 183 भारतीय नगारिकों को लेकर सुबह करीब 6.30 बजे दिल्ली पहुंचा। यूक्रेन के विभिन्न शहरों में फंसे भारतीयों को पड़ोसी देशों रोमानिया (Romania), हंगरी, स्लोवाकिया और पोलैंड के जरिये निकाला जा रहा है। मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को हंगरी के बुडापेस्ट से पांच, रोमानिया के सुसेआवा से चार, स्लोवाकिया के कोसिके से एक और पोलैंड के रजेजॉ से दो विमानों ने उड़ान भरी। रूस के साथ जारी युद्ध के चलते यूक्रेन का हवाई क्षेत्र 24 फरवरी से ही बंद है। ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) के तहत वायुसेना के सी-17 (Air Force C-17) सैन्य परिवहन विमानों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि एअर इंडिया, इंडिगो, विस्तारा और स्पाइसजेट भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ऑपरेशन गंगा के तहत अब तक वायुसेना की 10 विशेष उड़ानों के जरिये 2,056 भारतीयों को लाया जा चुका है। यूक्रेन के पड़ोसी देशों को 26 टन राहत सामग्री भी पहुंचाई गई है। Source: Agency



Advertisement
bharatiya digital news
Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva