रायपुर: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) पर, कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण में उत्कृष्ट कार्य के लिए छत्तीसगढ़ की दो टीकाकरण कर्मियों (Vaccination Workers) को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। कबीरधाम की पिंकी खरे और रायगढ़ की प्रमिला देवांगन को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय 8 मार्च को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कार प्रदान करेगा। कार्यक्रम में कोरोना नियंत्रण में टीकाकरण कर्मियों के योगदान को रेखांकित करने के लिए देश भर से चयनित महिला (Female) टीकाकरण कर्मियों (Vaccination Workers) को सम्मानित किया जाएगा। इनकी अथक मेहनत से देश में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम (Covid-19 Vaccination Program) को व्यापक सफलता मिली है। भारत के कोरोना टीकाकरण अभियान को वैश्विक स्तर पर पहचान मिली है। कबीरधाम जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी की टीकाकरण कर्मी पिंकी खरे ने कोरोना टीकाकरण अभियान के दौरान 425 सत्रों में अकेले 70 हजार 333 टीके लगाए हैं। वहीं रायगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किरोड़ीमल नगर की श्रीमती प्रमिला देवांगन ने 402 सत्रों में अकेले 45 हजार 463 टीके लगाए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोरोना टीकाकरण के लिए तैयार कोविन एप्लीकेशन में दर्ज डॉटा के मूल्यांकन के आधार पर प्रदेश की इन दोनों टीकाकरण कर्मियों का पुरस्कार के लिए चयन किया गया है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva