}); भिलाई इस्पात संयंत्र के परियोजना विभाग में दिए सुरक्षा पुरस्कार

Home >>

Bharatiya digital news
17 March 2022   bharatiya digital news Admin Desk



भिलाई इस्पात संयंत्र के परियोजना विभाग में दिए सुरक्षा पुरस्कार

दुर्ग: भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के परियोजना विभाग में मंगलवार को वार्षिक सुरक्षा पुरस्कार वितरण समारोह (Annual Safety Award Distribution Ceremony) का आयोजन किया गया। विस्तार कार्यालय में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक परियोजनाऐं ए. के. भट्टा और विशिष्ट अतिथि के रूप में विभाग के मुख्य महाप्रबंधकगण बी. के. डे, अशोक कुमार, उन्मेष भारद्वाज, जीतेन्द्र यादव सपकाले उपस्थित रहे। इसके साथ-साथ विभाग के अंचल प्रभारी, अंचल सुरक्षा अधिकारी, ठेका सुरक्षा अधिकारी, ठेका अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक परियोजनाएं ए. के. भट्टा ने कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि कार्यक्रम के संचालन, प्रस्तुतीकरण और प्रतियोगिताओं में ठेका श्रमिकों का बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना यह संदेश देता है कि इन्होंने सुरक्षा को अंगीकार कर अपने व्यवहार में लाया है, अपनी जागरूकता के बल पर सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अनेक पुरस्कार जीते हैं। उन्होंने आव्हान किया कि शून्य हानि के लक्ष्य को आत्मसात कर सभी बीएसपी और ठेका प्रतिनिधि मिल-जुलकर, सतर्कता और सामंजस्य के साथ कार्य करें। परियोजना विभाग में ‘बेस्ट कांट्रेक्टर’ का सुरक्षा पुरस्कार स्टील अंचल में कार्यरत मेसर्स कैराली इंजीनियरिंग को दिया गया। कंपनी ने सबसे कठिन परियोजना कार्यक्षेत्र में कड़ी निगरानी से कार्य को सुरक्षित तरीके से अंजाम दिया है। परियोजना विभाग में सर्वश्रेष्ठ अंचल का सुरक्षा पुरस्कार स्टील जोन, सेफ्टी लीडरशिप अवार्ड वी सी शेखर, महाप्रबंधक प्रभारी परियोजना-यूटिलिटीज और सर्वश्रेष्ठ अंचल सुरक्षा अधिकारी का पुरस्कार संतोष चंद्र सोनी (परियोजनाऐं-इलेक्ट्रिकल इनेबलिंग) को दिया गया। इसके अलावा कार्यक्षेत्र में अमूल्य योगदान देने वाले ‘कांट्रेक्टर सेफ्टी ऑफिसर्स एवं ‘वर्कर्स को भी सुरक्षा पुरस्कार भी वितरित किये गए। पुरस्कार के रूप में स्नेहिल उपहार, ट्राफी और प्रमाण पत्र दिया। ब्रजेश दुबे, मेसर्स ओरिएंटल ईपीसी ने शानदार सुरक्षा नारों, गीत और दोहों से कुशल मंच संचालन किया।



Advertisement
bharatiya digital news
Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva