25 March 2022   Admin Desk



कोरबा मेडिकल कॉलेज के नामकरण के लिए कंवर समाज ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

रायपुर: कोरबा मेडिकल कालेज (Korba Medical College) का नामकरण कंवर समाज के पुरोधा अविभाजित मप्र के उप मुख्यमंत्री रहे स्व प्यारेलाल कंवर के नाम से किये जाने की घोषणा से छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रति आभार माना। स्थानीय लोग और सातगढ़-पांचगढ़ कंवर समाज कोरबा के मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कंवर आदिवासी समाज के पुरोधा और अविभाजित मप्र के उप मुख्यमंत्री रहे स्व. प्यारेलाल कंवर (Late Pyarelal Kanwar) के नाम से नामकरण करने की घोषणा की। कोरबा मेडिकल कालेज के नामकरण स्व प्यारेलाल कँवर के नाम से करने की मुख्यमंत्री (CM Bhupesh Baghel) की घोषणा पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज के अध्यक्ष हरवंश मिरी, महासचिव नकुल चंद्रवंशी तथा रायपुर महानगर के अध्यक्ष मनोहर पैकरा ने समाज के पुरोधा के नाम से नामकरण किये जाने पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि कोरबा जिला के ही नही अपितु पूरे छत्तीसगढ़ और अन्य राज्य में रहने वाले कंवर आदिवासी समाज बहुत खुश है और मुख्यमंत्री के प्रति आभारी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को प्रदेश के 14-15 लाख कंवर समाज के तरफ से कोटि-कोटि बधाई, मुख्यमंत्री के इस योगदान से कंवर समाज को एक नई पहचान मिलेगी।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva