मॉस्को: राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को यूक्रेन के चार इलाकों को रूस में शामिल करने के दस्तावेजो पर हस्ताक्षर किये।
श्री पुतिन ने आज क्रेमलिन में आयोजित एक समारोह में यूक्रेन के दोनेत्स्क, लुहांस्क, खेरसोन और जोपोरिज्जिया को रूस में शामिल करने के दस्तावेजो पर हस्ताक्षर किये और इसी के साथ आगामी कुछ दिनों में इन इलाको को औपचारिक रूप से रूस में शामिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।
Title in English: International: Four regions of Ukraine included in Russia.© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva