Home >> Business

07 December 2022   Admin Desk



विश्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर का अनुमान बढाकर 6.9 प्रतिशत किया

नई दिल्ली: विश्व बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर का अनुमान बढाकर 6.9 प्रतिशत कर दिया है। पहले यह अनुमान 6.5 प्रतिशत था। चुनौतीपूर्ण बाहरी परिस्थितियों के बाद भी भारतीय अर्थव्यवस्था की प्रशंसा करते हुए, विश्व बैंक ने बताया कि अन्य उभरते हुए बाजारों की तुलना में भारत ने वैश्विक समस्याओं का बेहतर तरीके से सामना किया है।

अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्था ने कहा कि बाहरी चुनौतियों के बावजूद, अत्यधिक घरेलू मांग के कारण भारत के पूरे विश्व में सर्वाधिक उभरती हुई मुख्य अर्थव्यवस्था बने रहने का अनुमान है।

इसी प्रकार फिच रेटिंग्स ने भी चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की आर्थिक विकास दर सात प्रतिशत बनाए रखी है।

वैश्विक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने कहा कि इस वर्ष भारत सर्वाधिक तेजी से बढते हुए बाजारों में से एक हो सकता है। फिच रेटिंग्स में भी वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारतीय सकल घरेलू उत्पाद की विकास दर 6.2 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2024-25 के लिए छह दशमलव नौ प्रतिशत का अनुमान लगाया गया है। Source: AIR Title in English: The World Bank has increased the growth rate of the Indian economy to 6.9 percent in the current financial year.



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva