नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा है कि भारत विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार क्षेत्र में हर दिन नई ऊंचाइया छू रहा है। डॉक्टर सिंह नई दिल्ली में "वन वीक वन लैब" अभियान के शुभारंभ के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत में वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद-सीएसआईआर की 37 प्रयोगशालाओं को विशेषज्ञता के आधार पर वैश्विक केंद्रों में बदल दिया जाएगा। "एक सप्ताह-एक प्रयोगशाला" अभियान विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता, नवाचार और तकनीकी सफलता प्रदर्शित करेगा। इस दौरान हर प्रयोगशाला में एक सप्ताह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिनमें स्टार्ट-अप, छात्र और समाज के विभिन्न वर्ग शामिल होंगे। Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva