नई दिल्ली: भारत 12 और 13 जनवरी को वर्चुअल माध्यम से एक विशेष शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगा। नई दिल्ली में पत्रकारों को जानकारी देते हुए विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि 'वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट' का विषय है 'आवाज और उद्देश्य की एकता'। इस सम्मेलन में विभिन्न देशों के मुद्दों पर अलग-अलग दृष्टिकोण और प्राथमिकताओं को एक ही मंच पर साझा किया जाएगा। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सभा विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास तथा भारत के वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत से प्रेरित है। इसमे 120 से अधिक देशों को आमंत्रित किया जा रहा है। श्री क्वात्रा ने कहा कि कोविड महामारी और यूक्रेन में चल रहे संघर्ष जैसे हालिया वैश्विक घटनाक्रमों ने दुनिया को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। भारत यह सुनिश्चित करेगा कि सम्मेलन में साझी की गई सूचनाओं और जानकारी का वैश्विक स्तर पर उचित संज्ञान लिया जाए। भारत की अध्यक्षता में G20 सम्मेलनों में इन सूचनाओं पर विचार विमर्श करने का अवसर मिलेगा। Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva