लखनऊ/ संवाददाता - संतोष उपाध्याय * लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज कार्यक्रम, सीएम योगी आज वाराणसी दौरे पर रहेंगे, दोपहर 1 बजे बाद वाराणसी रवाना होंगे CM, 1.50 बजे स्वतंत्रता भवन, BHU पहुंचेंगे सीएम, स्वतंत्रता भवन में प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे, अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी 'सुफलाम' कार्यक्रम में पहुंचेंगे, 3.30 बजे रविदास घाट पहुंचेंगे सीएम योगी, टेंट सिटी परिसर का स्थलीय अवलोकन करेंगे सीएम। * लखनऊ: शुभम सर्विस सेंटर में लगी भीषण आग, आग की लपटों ने गैराज को चपेट में लिया, गैराज में खड़ी आधा दर्जन कार जलकर राख , दो दमकल की गाड़ी आग बुझाने में जुटी, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के पास शुभम सर्विस सेंटर, गुडंबा थाना क्षेत्र के कुर्सी रोड का मामला। * लखनऊ: तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों पर जागरूकता, सभी प्रधानाचार्यों को किया गया जागरूकता, कोटपा एक्ट की धाराओं के बारे में दी जानकारी, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण पर कार्यक्रम आयोजित, CMO कार्यालय सभागार में कार्यशाला का आयोजन , तंबाकू उत्पादों के सेवन से सभी को अवगत कराया , तंबाकू को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष विज्ञापनों पर पूर्ण प्रतिबंध, नाबालिक व्यक्ति को तंबाकू बेचना प्रतिबंधित, विद्यालयों के 100 गज की परिधि में तंबाकू बेचना प्रतिबंधित। * लखनऊ: 9 से 20 जनवरी से विशेष टीकाकरण अभियान आयोजित, सभी वैक्सीनरोधी बीमारियों की रोकथाम एमआर प्रतिबद्ध, 5 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को MR वैक्सीन दी जानी, निर्देशानुसार विशेष टीकाकरण पखवाड़ा 3 चरणों में आयोजित। * लखनऊ: नाबालिग लड़की को भागने के आरोपी को हुई सजा, लखनऊ के ADJ ने आरोपी 5 वर्ष की सजा सुनाई, 8 वर्ष पुराने मामले में जावेद को 5 वर्ष की सजा, सजा समेत 10 हज़ार का अर्थदंड भी लगाया। * सोनभद्र: ट्रैक्टर और बाइक में हुई भीषण भिड़ंत, बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत, हादसे में दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस घायल युवक को अस्पताल भेजा, पन्नूगंज थाना क्षेत्र के चतरा बाजार की घटना। * हरदोई: पुलिस ने जुए की फड़ पर मारा छापा, जुआ खेलते हुए चार जुआरियों को किया गिरफ्तार, जुआरियों से 1670 नगदी, 1 ताश की गड्डी बरामद, शाहाबाद के मोहल्ला अल्हापुर सैदीखेल का मामला। * एटा: 4 दिन पूर्व छात्र के गायब होने का मामला, 13 वर्षीय छात्र के गायब होने से मचा हड़कंप, लापता छात्र के पिता ने प्रबंधक पर दर्ज कराई FIR, आर्ष गुरुकुल के प्रबंधक पर पिता ने लगाए गंभीर, 3 जनवरी को छात्र के गायब होने की दी सूचना, पुलिस FIR दर्ज पर लापता छात्र की तलाश में जुटी, आसपास के CCTV खंगाल कर पता लगाने में जुटी, कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के आर्ष गुरुकुल का मामला। * चित्रकूट: जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का आज आगमन, चित्रकूट का आज दौरा करेंगे मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, नानाजी देशमुख के प्रकल्प आरोग्यधाम पहुचेंगे स्वतंत्र देव। * कन्नौज: पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के आरोपी को दबोचा, शैलेन्द्र उर्फ रिंकू को अवैध असलहे के साथ दबोचा, पुलिस को चकमा देकर फरार था शैलेन्द्र उर्फ रिंकू, छिबरामऊ कोतवाली पुलिस ने जीटी रोड से की गिरफ्तारी। * अयोध्या: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे आज अयोध्या दौरे पर रहेंगे, 1 बजे रामलला का दर्शन पूजन करेंगे मंत्री अश्विनी चौबे, 2 बजे फार एवर लॉन में अयोध्या महोत्सव में पहुंचेंगे। * जोशीमठ: जोशीमठ में बिजलीघरों पर भी भू-धंसाव का खतरा, खतरे को भांपने, उपाय को लेकर UPCL की टीम रवाना, MD ने चीफ इंजीनियर की अगुवाई में टीम रवाना की, यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया , सब स्टेशन,अन्य बिजलीघर हाईवे के निकट हैं।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva