Home >> State >> Uttar Pradesh

10 January 2023   Admin Desk



लखनऊ: जिले को औद्योगिक बनाने के लिए इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में किया गया अयोजन

लखनऊ/ संवाददाता - संतोष उपाध्याय लखनऊ: राजधानी लखनऊ को तेज़ी से औद्योगिक जनपद बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के क्रम में आज जिला प्रशासन और इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन आईआईए लखनऊ चौप्टर द्वारा इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान गोमती नगर लखनऊ में एक दिवसीय जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रजेश पाठक, उप- मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार एवं विशिष्ट अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री/ सांसद मोहनलालगंज कौशल किशोर रहे। उक्त के साथ केन्द्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद, मंत्री लोक निर्माण, कपिल देव अग्रवाल, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, मयंकेश्वर शरण सिंह, राज्य मंत्री, संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण, उ.प्र. तथा विधायकगणों की गरिमामय उपस्थित में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 हेतु जनपद को प्राप्त लक्ष्य की पूर्ति हेतु जनपद लखनऊ में एक दिवसीय जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन में चार तकनीकी सत्र यथा 1.विनिर्माण, टेक्सटाइल, एमएसएमई तथा औद्योगिक निवेश 2.कृषि डेयरी एवं फूड प्रोसेसिंग तथा जैव ऊर्जा 3.हाउसिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर लाजीटिक पर्यटन 4.निवेश मित्र सम्बन्धी जानकारियों हेतु सत्र का आयोजन किया गया। उक्त के अतिरिक्त उद्यमियों की सहायता हेतु जनपद स्तरीय विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल भी लगाये गये। विनिर्माण, एमएसएमई, औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन से सम्बन्धित तकनीकी सत्र का आयोजन मार्स हाल में किया गया जिसमें विभिन्न औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त तकनीकी सत्र में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2022, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम प्रोत्साहन नीति-2022 तथा उद्यमियों को भूमि आवंटन से सम्बन्धित विभिन्न जानकारी प्रदान की गयी। उद्यमियों की सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी एवं उनकी सुनवाई के त्वरित निस्तारण का आश्वासन संयुक्त आयुक्त पुलिस कानून व्यवस्था पीयूष मोर्डिया द्वारा किया गया। जिलाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि जिस भी उद्यमी ने लखनऊ में अपने इन्वेस्टमेन्ट प्रपोजल इन्टेन्ट हस्ताक्षर किये हैं उन सभी को प्राथमिकता के आधार पर सुविधा मुहैय्या करायी जायेगी। उक्त समिट में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा विभिन्न उद्यमियों के प्रपोजल भी हस्ताक्षर किये गये। उक्त के साथ ही मर्करी हाल में मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ रिया केजरीवाल की द्वारा में जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट में कृषि, पशुपालन, डेयरी, खाद्य प्रसंकरण, उद्यान आदि सेक्टर में निवेश हेतु इच्छुक निवेशको के साथ तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया। उप कृषि निदेशक द्वारा निवेशक सम्मेलन की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुये आये हुये विशेषज्ञो, निवेशको का स्वागत सम्बोधन किया गया एवं कृषक उत्पादक संगठन तथा कृषि अवसंरचना निवेश पर प्रस्तुतीकरण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा निवेशको के समक्ष निवेश सम्बन्धी शासकीय नीतियों, प्रयासों एवं सम्भावनाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई एवं उपस्थित इच्छुक निवेशको एवं प्रतिभागियों को लखनऊ जनपद में निवेश करने हेतु आवाहन किया गया एवं प्रशासन के स्तर से समस्त प्रकार के सहयोग / कार्यवाही कराये जाने का आश्वासन मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ के द्वारा दिया गया। निवेशक सम्मेलन मे कुल 24 निवेशको द्वारा 329.2करोड रूपये का निवेश प्रस्ताव आनलाइन/ ऑफलाइन माध्यम से कृषि एवं सम्बन्धित क्षेत्रों में प्राप्त हुया है, जिनमे क्षेत्रवार उद्यान क्षेत्र में 238.1 करोड़, कृषि मे 47.00 करोड, डेयरी क्षेत्र मे 10 करोड़, मत्स्य क्षेत्र में 0.10 करोड़, खाद्य प्रसंस्करण में 14 करोड़, वेयरहाऊसिंग में 20 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर के तकनीकी सत्र के माध्यम से सम्बंधित उद्यमियों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी। उक्त समिट में शालीमार कार्पोेरेशन लि. द्वारा रू 2032 करोड़, ओमैक्स लि. द्वारा रू 1500 करोड़, अमरावती रेजिडेन्सी लि. द्वारा रू 1400 करोड़, रिसीता डेवेलपर्स प्रा. लि. द्वारा रू 903 करोड़, सफायर इन्फ्रा वेन्चर प्रा. लि. द्वारा रू 226 करोड, एरोलाय टेक्नोलााली लि. द्वारा रू 300 करोड़ तथा लैबकैम पैथलैब द्वारा रू 45 करोड़ के एमओयू हस्ताक्षरित किये गये। जनपद में इन्वेस्ट यू.पी. पोर्टल के ऑन लाइन डाटा के अनुसार अब तक 331 इंटेंड दाखिल किये गए, जिसमे रू 56,299 करोड़ के 262 एमओयू हस्ताक्षरित किये गये तथा जिन उद्यमियों द्वारा जनपद में इन्टेन्ट दाखिल किया गया उन्हें हर संभव मदद् करने का आश्वासन प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम में उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण इन्द्रमणि त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती रिया केजरीवाल, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बिपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती राकेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व हिमांशु गुप्ता, डी.सी. डी.आई.सी. मनोज चौरसिया, आईआईए लखनऊ चैप्टर राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, चेयरमैन मोहित सूरी एवं श्रीमती आनंदी अग्रवाल, वाईस चेयरपरसन, आईआईए विमेन विंग, लखनऊ चैप्टर द्वारा प्रतिभाग किया गया।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva