लखनऊ/ संवाददाता - सन्तोष उपाध्याय लखनऊ: कलेक्ट्रेट सभागार में ज़िलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा G20 सम्मेलन में आने वाले गणमान्य महानुभावो के सहयोगार्थ लगाए जाने वाले लाइजनिंग ऑफर्स के साथ द्वितीय महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में ज़िलाधिकारी द्वारा सभी लाइजनिंग ऑफिसर्स को G20 सम्मेलन व ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बारे में विस्तार से बताया गया। ज़िलाधिकारी ने बताया गया कि उक्त कार्यक्रम में कई देशों के राष्ट्रपति/प्रधानमंत्री या उनके प्रतिनिधि शामिल होंगे। उनके साथ आप लोगो की ड्यूटी ग्रुपवार लगाई जाएगी। जब आप के ग्रुप बन जाएंगे तो हर एक ग्रुप में एक भाषा विशेषज्ञ को भी शामिल किया जाएगा। उक्त के साथ ही केंद्र सरकार द्वारा सभी की सॉफ्ट स्पोकेन ट्रेनिंग भी कराई जाएगी। ज़िलाधिकारी द्वारा बैठक में आए सभी लाइज़निग ऑफिसर्स को बताया गया कि यह आप सब के लिए रख उपलब्धि है के आप लोगो को अन्य देशों के गणमान्य महानुभावो के साथ कार्य करने का मौका मिल रहा है, तो पूरी गंभीरता के साथ कार्य करे, ट्रेनिंग में जो सिखाया जाए उसे गंभीरता से ले। ज़िलाधिकारी द्वारा सभी लाइज़निग ऑफिसर्स को रेज़ीडेंसी, इमामबाड़े व राजभवन की हिस्ट्री स्वयं पढ़ने के निर्देश दिए। साथ ही लखनऊ व आस पास के जनपदों के ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी और उनकी हिस्ट्री की जानकारी पहले से करने के निर्देश दिए ताकि उन स्थलों पर आप जब जाए तो आप को उन स्थलों के बारे में सभी जानकारी हासिल रहे। उक्त के साथ ही लखनऊ के प्रसिद्ध व्यंजनों व यहां के उत्पादों चिकनकारी आदि की भी जानकारी होनी चाहिए की कौन सी चीज कहाँ उपलब्ध है। ज़िलाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी लाइज़निग ऑफिसर्स फॉर्मल सूट्स में रहेंगे। उन्होंने बताया कि सभी लाइज़निग ऑफिसर्स को सभी वेन्यू की भी पूरी जानकारी होनी चाहिए, की होटल में कितने फ्लोर है, कितने हाल है, एग्जीबिशन हाल कहा है आदि सभी जानकारी पहले से होनी चाहिए। जिसके लिए सभी लाइज़निग ऑफिसर्स का पूरे दिन का एक दिवसीय लखनऊ भृमण कराया जाएगा। जिसमे सभी लाइज़निग ऑफिसर्स को फॉर्मल सूट्स में आना है। उक्त के साथ ही सभी लाइज़निग ऑफिसर्स के साथ एक पुलिस पी0एस0ओ0 की भी नियुक्ति की जाएगी और दोनों की संयुक्त ट्रेनिंग भी कराई जाएगी ताकि आपसी समन्वय बना रहे। उन्होंने बताया कि G20 सम्मेलन के मद्देनजर जनपद में लगभग 150 से अधिक गणमान्य महानुभावो के आने की सम्भावना है, जिनके साथ आप की ड्यूटी लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि यह एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है। जब तक यह गणमान्य महानुभाव जनपद में रहेंगे तब तक आप को इनके साथ रहना है। ज़िलाधिकारी द्वारा बताया गया कि एयरपोर्ट के अराइवल पर अतिथियों का भव्य स्वागत किया जाएगा। ज़िलाधिकारी द्वारा बताया गया कि आने वाले सभी अतिथियों को सुखद अनुभूति दे, ताकि वह वापस जाने के बाद हमारी हॉस्पिटैलिटी से पूरी तरह संतुष्ट हो। उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन बिपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री हिमांशु कुमार गुप्ता व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva