बेमेतरा: जिले में कुपोषित बच्चों को चिन्हांकित कर कुपोषण दर में कमी लाने हेतु पोट्ठ लइकामन महाभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में अनुविभाग बेमेतरा के ग्राम लोलेसरा एवं बैजलपुर पोट्ठ लइकामन अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस महाभियान के तहत हर शुक्रवार को गाँव में स्वास्थ्य, महिला बाल विकास और बिहान की टीम द्वारा बेमेतरा अनुविभाग के विभिन्न ग्रामों में कुपोषण दूर करने के लिए घर-घर जा कर कुपोषित बच्चों और उनके पालकों के साथ मुलाकात कर चर्चा किया जा रहा है और उनको पोषण के संबंध में परामर्श दिया जा रहा है। ग्राम लोलेसरा एवं बैजलपुर में बच्चों के पालकों को बताया गया कि हमें घर का बना हुआ खाना क्यों खाना चाहिए, क्यों बच्चों को अंगनवाड़ी भेजना जरूरी है, रेडी-टू-ईट का सेवन कैसे और क्यों करना चाहिए, बच्चों को कुपोषण क्यों होता है इन सभी विषयों पर चर्चा कर कुपोषण के संबंध में जानाकरी दी गई साथ ही साथ आंगनबाड़ी का निरीक्षण भी किया गया। इसका पायलट प्रोजेक्ट पहले 40 गाँव में किया जा रहा है जहां मध्यम और गंभीर कुपोषित बच्चें की संख्या ज्यादा है। इस अभियान के तहत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री सुरुचि सिंह ने आज ग्राम लोलेसरा और बैजलपुर में आयोजित पोट्ठ लइकामन अभियान कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका सहित बच्चों के माता-पिता उपस्थित थे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva