नई दिल्ली: जी-20 के स्वास्थ्य संबंधी कार्य समूह की पहली बैठक कल से बीस तारीख तक केरल के तिरूवनंतपुरम में होगी। इस दौरान भारत कोविड महामारी से लड़ाई के लिए प्रौदयोगिकी पर ट्रिप्स यानी व्यापार संबंधी बौद्धिक संपदा अधिकारों के पक्षों से छूट दिये जाने पर सहमति बनाने पर जोर देगा। इससे पहले इस महीने वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन में कोविड संबंधी चिकित्सा विधान और नैदानिकी पर इस तरह की छूट को बढ़ाए जाने के प्रयासों को और मजबूत करने का आह्वान किया था। उन्होंने कहा था कि भारत, दक्षिण अफ्रीका और अन्य विकासशील देशों ने जून 2022 में जिनेवा में हुए विश्व व्यापार संगठन के मंत्री स्तरीय सम्मेलन के दौरान मिलकर काम किया था, ताकि समानता के आधार पर और सस्ती दर पर टीकों की उपलब्धता के लिए बौद्धिक संपदा अधिकारों के मामले में छूट मिल सके। उन्होंने आपूर्ति श्रृंखला को लचीला बनाने, व्यापार में वृद्धि और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दक्षिण वैश्विक क्षेत्र में नई भागीदारी के निर्माण का भी आह्वान किया था। Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva