18 January 2023   Admin Desk



राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता का लखनऊ में किया गया जोरदार स्वागत

लखनऊ/ संवाददाता - संतोष उपाध्याय लखनऊ: भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय द्वारा हुबली- कर्नाटक में आयोजित 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2023 के अवसर पर राष्ट्रहित व समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा अवधेश कुमार को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्रदान किया गया था। इस समाचार की खबर लखनऊ के युवाओं में लगी तो खुशी का ठिकाना न् रहा उन्होंने 5 दिन पहले से अवधेश के स्वागत में बैनर होर्डिंग्स लगवा डाली। लखनऊ आगमन पर नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी विकास सिंह ने सैकड़ों युवाओं के साथ एयरपोर्ट पर पहुचकर जोरदार स्वागत कर बधाई दी, तो वही मोहनलालगंज में व्यापार मण्डल अध्यक्ष अजय पाण्डेय सत्यम ने व्यापार मण्डल के सदस्यों के साथ अवधेश का स्वागत कर शुभकामनाएं दीं। जैसे ही गांव वालों को पता चला कि पुरस्कार विजेता का मोहनलालगंज में आगमन हो चुका है समस्त ग्रामवासी ढोल नगाड़ों के साथ कालेवीर बाबा मंदिर पहुच कर नाच गा कर अवधेश को बधाई दीं। तो वहीं नवजीवन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आर.सी. त्रिपाठी व अध्यापकों सहित स्वागत किया तथा लक्ष्य यूथ फाउंडेशन के सदस्यो ने मोहनलालगंज से गनेश खेडा तक शोभायात्रा निकालकर गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि विधानसभा मोहनलालगंज के विधायक अमरेश रावत ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस तरह से विधानसभा ही नही पूरे उत्तर प्रदेश को आपने गर्व करने का मौका दिया है मेरी शुभकामनाएं है कि एक दिन पूरे देश दुनिया में नाम रोशन करो विशिष्ट अतिथि सौरभ कुमार खरे निदेशक जन शिक्षण संस्थान लखनऊ ने कहा कि अवधेश हमेशा लग्न और मेहनत से काम करने वालों में से रहे हैं और जिस व्यक्ति में कुछ कर गुजरने की इच्छा होती है तो वह कठिन से कठिन मंजिल को प्राप्त कर लेता है। जिला युवा अधिकारी विकास सिंह ने कहा कि अवधेश बचपन से नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक रहे हैं और इन्होंने मेहनत से अनेकों उपलब्धियाँ हासिल की है नेहरू युवा केन्द्र इन्हें हार्दिक बधाई देता है । कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी वर्तिका शुक्ला व वन स्टॉप सेंटर की प्रभारी अर्चना सिंह ने कार्यक्रम में अवधेश को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अवधेश देश के जिम्मेदार नागरिक है व महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रमों में हमेशा सहयोग करते रहे हैं कार्यक्रम में उपस्थित सभी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ भी दिलाई। पुरस्कार विजेता ने बताया कि मैं नेहरू युवा केन्द्र लखनऊ का पूर्व युवा स्वयंसेवक रहा हूं एवं वर्तमान में यूथ क्लब सदस्य व जन शिक्षण संस्थान में कार्यक्रम अधिकारी के रूप में कार्यरत हूं। साथ ही सामाजिक कार्यो में अपना योगदान देता रहता हूँ। कार्यक्रम का संचालन नवीन कुमार ने किया और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता की कहानी को बया कि किस तरह उनकी मेहनत रंग लाई। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष सुधांशु सिंह, नेहरू युवा केंद्र लखनऊ के लेखालिपिक उदयभानु सिंह, समाजसेवी रवि प्रसाद व लक्ष्य यूथ फाउंडेशन के सदस्यों पुष्पेंद्र यादव, नवीन कुमार, मन्नू रॉय, आशीष, आकाश, राहुल, अमन, अश्वनी शिवम, विकास साहू आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और लगभग 500 युवाओं ने कार्यक्रम में प्रतिभाग कर राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता को बधाई दी।



Photo Gallery
Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva