Home >> State >> Uttar Pradesh

20 January 2023   Admin Desk



वैश्विक पटल पर भारत का अभ्युदय "G20" विषय पर आयोजित किया गया कार्यक्रम

लखनऊ/ संवाददाता - संतोष उपाध्याय लखनऊ: नेहरू युवा केंद्र लखनऊ द्वारा आज एसआर इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में वैश्विक पटल पर भारत का अभ्युदय G20 विषय पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। उसके पश्चात नेहरू युवा केंद्र लखनऊ के जिला युवा अधिकारी विकास सिंह द्वारा सभी अतिथियों को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर कार्यक्रम में उनका स्वागत किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी सीतापुर व चेयरमैन एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन पवन सिंह चौहान, तथा मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही तथा विशेष वक्ता के रूप में लखनऊ विश्वविद्यालय के मेधावी छात्र परिषद के पूर्व अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी एवं एसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान की गरिमामयी उपस्थिति रही। वैश्विक पटल पर भारत का अभ्युदय मुख्य अतिथि द्वारा अपने संबोधन में यह कहा गया कि भारत फिर से विश्व गुरु बनने के पथ पर अग्रसर हो चुका है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश आज जिन ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है वह दिन दूर नहीं है जब हम संसार की सबसे मजबूत शक्ति के रूप में उभर कर बाहर आएंगे, देश हर दिन एक नए आयाम को प्राप्त कर रहा है, नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है, हम हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं, चाहे वह शिक्षा हो व्यापार हो आयात निर्यात हो स्वास्थ्य हो टेक्नोलॉजी हो रक्षा संसाधन हो कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जिसमें अब हम पीछे हैं, इसी कड़ी में अपने उद्बोधन में कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए घनश्याम साही ने उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम युवा ही भारत के भविष्य हैं आज संसार में सर्वाधिक युवाओं वाला देश हमारा गौरवशाली भारत है, उन्होंने यह भी बताया कि कि जैसे हम आज G20 सम्मेलन की मेजबानी कर रहे हैं आने वाला समय अब दूर नहीं विश्व की हर बड़े जिम्मेदारियों का जिम्मा भारत को ही मिलने वाला है आज पूरा विश्व भारत की तरफ देख रहा है भारत जब बोलता है तो पूरा विश्व सुनता है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता है और उनकी लोकप्रियता ही भारत को नई ऊंचाइयों तक लेकर जा रही है जी-20 सम्मेलन का आयोजन मिलना एक बहुत बड़े गर्व की बात है और भारत सदैव वसुधैव कुटुंबकम के मार्ग पर चला हैं और आज यही वजह है कि देश बाहें फैलाकर पूरे विश्व का स्वागत करने के लिए तैयार खड़ा है। इसी कड़ी में कार्यक्रम के विशेष वक्ता के रूप में उपस्थित दुर्गेश त्रिपाठी ने युवाओं का मार्गदर्शन किया और उन्होंने युवाओं से आवाहन किया हर युवा को अपनी विरासत की जानकारी होनी चाहिए कि हम कैसे रोज आगे बढ़ रहे हैं किन संघर्षों को पार कर रहे हैं, हम आगे तभी बढ़ेंगे जब युवा आगे बढ़ेगा कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित पीयूष सिंह चौहान ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश को और आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी हमारे और आपके कंधों पर हैं हम ना रुकेंगे ना हम थकेंगे हम सदैव आगे बढ़ते रहेंगे। कार्यक्रम के आखिर में उपस्थित युवाओं को स्वामी विवेकानंद की पुस्तक अतिथियों द्वारा भेंट की गई जिन्होंने G20 विषय पर अपने विचार रखे थे ,संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन तथा मंच का संचालन नेहरू युवा केंद्र लखनऊ के जिला युवा अधिकारी विकास सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों युवाओं के साथ-साथ इंस्टिट्यूशन के शिक्षकों की गरिमामय उपस्थिति रही।। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवम सिंह युवा समाजसेवी तथा इंस्टिट्यूशन के नेगी सर का अहम योगदान रहा।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva