नई दिल्ली: कार्मिक राज्यमंत्री राव इंदरजीत सिंह गुरूग्राम में रोजगार मेले में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नव-नियुक्त कर्मी देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की यात्रा में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। सिंह ने कहा कि अगले 25 वर्ष के लिए देश के कर्मयोगी तैयार करने की ये शुरूआत है। रोजगार मेले में भाग लेते हुए एक नवनियुक्त युवक नितिन ने सरकार की इस भर्ती प्रक्रिया की सराहना की। एक अन्य नव-नियुक्त पिंकी बैनर्जी ने पहली सरकारी नियुक्ति मिलने पर खुशी व्यक्त की और कहा कि वो सीखने और देश के लिए योगदान देने के लिए उत्साहित हैं। कार्मिक और जन शिकायत मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह और कॉरपोरशन राज्यमंत्री बी.एल. वर्मा ने राष्ट्रीय राजधानी में एनडीएमसी केन्द्र में रोजगार मेले में भाग लिया। Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva