रायपुर: कोलंबिया ग्लोबल स्कूल ने जेसीआई (जूनियर चैंबर इंटरनेशनल - जेसीआई) द्वारा कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए अध्ययन तकनीक और मन की शक्ति पर एक सत्र आयोजित किया। इस आयोजन के अतिथि वक्ता जेसीआई के जोनल ट्रेनर संतोष दुबे थे, जो छात्रों को अध्ययन तकनीकों के बारे में बताने के लिए 15 वर्षों का अनुभव रखते हैं। उनके साथ विकाश गोयल, जेसीआई के राष्ट्रीय ट्रेनर और प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक, जिनके पास छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए 8 साल का अनुभव। गोयल ने छात्रों को रचनात्मक तरीके से अपनी ऊर्जा को दिशा देने के लिए प्रेरित किया। दुबे ने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए पठन अभ्यास से संबंधित कई अध्ययन तकनीकों को छात्रों के साथ साझा किया। साथ ही उन्होंने परीक्षाओं के दौरान टाइम मैनेजमेंट और स्ट्रेस मैनेजमेंट के कई टिप्स दिए। गोयल ने छात्रों को सफल होने के लिए अपने जीवन में एक उद्देश्य खोजने के लिए प्रोत्साहित किया। यह छात्रों के लिए एक इंटरैक्टिव सत्र था। इस अवसर पर निदेशक रविन्दर सिंह हूरा, प्रधानाचार्य आइवन स्मिथ, कोऑर्डिनेटर सुश्री अमनप्रीत कौर सहित शिक्षकगण उपस्थित थे। उसी दिन स्कूल ने सभी पूर्व प्राथमिक छात्रों के लिए स्कूल परिसर में एक दंत चिकित्सा जांच और जागरूकता शिविर भी आयोजित किया। ओम साई डेंटल केयर अस्पताल के जाने-माने दंत चिकित्सक डॉ. अमित पोपटानी और डॉ. अमित कुकरेजा ने नर्सरी, केजी1 और केजी2 कक्षाओं के छात्रों का व्यापक डेंटल चेक-अप किया। नन्हे-मुन्ने बच्चों को दंत चिकित्सकों के साथ बातचीत करने और दंत रोगों के बारे में ज्ञान प्राप्त करने का मौका मिला। उन्हें दांतों के स्वास्थ्य को बनाए रखने और दिन में दो बार अपने दांतों को ब्रश करने के लिए दोनों डॉक्टरों से बहुमूल्य सुझाव और सबक मिले। डेंटल चेक-अप के पूरा होने पर प्रत्येक छात्र को डेंटल रिपोर्ट कार्ड के साथ एक टूथपेस्ट दिया गया।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva