26 January 2023   Admin Desk



नक्सल मोर्चों में शहीद हुए 37 जवानों के परिजनों का किया गया सम्मान

धमतरी: राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के मौके पर नक्सल मोर्चों में मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए जिले के 37 पुलिस जवानों के परिजनों को मुख्य समारोह स्थल डॉ. शोभाराम देवांगन स्कूल के एकलव्य खेल परिसर में मुख्य अतिथि विधायक धरसींवा श्रीमती अनिता शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। इनमें नगरी तहसील के फरसियां के शहीद आरक्षक रतन लाल मरकाम, बाजार पारा नगरी के प्यारेलाल सोम, ग्राम कौहाबाहरा के निर्मल कुमार नेताम और भीतररास के शहीद आरक्षक नवल किशोर शांडिल्य के परिजनों का सम्मान किया गया। इसी तरह धमतरी तहसील के संबलपुर के शहीद आरक्षक नारायण सोरी, सांकरा के नोहरू राम नेताम, गागरा के संतोष कुमार नेताम, परेवाडीह के टिकेश्वर कुमार ध्रुव, श्यामतराई के रामेश्वर ध्रुव, जल विहार कालोनी रूद्री के तिला राम ठाकुर, दुलारी नगर रूद्री के खगेन्द्र कश्यप, ग्राम विश्रामपुर के शहीद आरक्षक भूषण मंडावी और ग्राम रावनसिंघी के शहीद आरक्षक वासुदेव ध्रुव के परिजनों का सम्मान किया गया। इसी तरह नगरी तहसील के ग्राम सेमरा के शहीद आरक्षक धनराज ध्रुव, जैतपुरी के शिव कुमार कोर्राम, कमईपुर मगरलोड के राधेश्याम नागवंशी, भैंसासांकरा के आदित्य साहू, आमगांव के चन्द्रहास ध्रुव, छिपली के खिलावन बिसेन, कोटपारा नगरी के हेमंत कुमार सोम, लाइनपारा के धर्मेन्द्र साहू, पोड़ागांव के शहीद आरक्षक विजय सूर्याकर और जंगलपारा नगरी के शहीद आरक्षक मोहम्मद अमजद खान के परिजनों का सम्मान किया गया। शांतिनगर चिखली के शहीद प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर रंगारी, ग्राम सातबाहना के सियाराम ध्रुव और मल्हारी के शहीद प्रधान आरक्षक विरेन्द्र सोम के परिजनों का सम्मान किया गया। रानीगांव के शहीद उप निरीक्षक कोमल सिंह साहू, ग्राम छिंदभर्री के सहायक निरीक्षक कैलाश नेताम और बरबांधा के शहीद निरीक्षक देवनाथ नागवंशी के परिजनों का सम्मान किया गया। ग्राम पदमपुर के शहीद प्रधान आरक्षक शिवप्रसाद शर्मा, खड़पथरा के देवनाथ नाग, गट्ासिल्ली के महावीर मरकाम, ग्राम आमगांव के शहीद निरीक्षक विनोद कुमार ध्रुव और ग्राम अर्जुनी के शहीद विशेष पुलिस अधीकारी तीरण सिंह मांझी के परिजनों को सम्मानित किया गया। साथ ही मगरलोड के ग्राम नारधा के शहीद आरक्षक ललित दीवान, ग्राम मारागांव के छबिलाल कांशी और भैसमुण्डी कुरूद के शहीद प्रधान आरक्षक नकुल ध्रुव के परिजनों का सम्मान किया गया।



Photo Gallery

Related Post

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva