रायपुर: कोलंबिया कॉलेज रायपुर द्वारा Social Awareness & Extension Committee and prevention of Women Harassment Cell द्वारा सामुदायिक गतिविधि और ग्राम सर्वेक्षण का कार्यक्रम का आयोजन ग्राम मांढर एवं शा. उच्चतर माध्यमिक शाला मांढर में किया गया। कार्यक्रम का आरंभ कोलंबिया कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार दुबे द्वारा मांढर ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती दशमत ध्रुव एवं शा. उच्चतर माध्यमिक शाला मांढर के प्राचार्य भूपेन्द्र नायक के स्वागत एवं मार्गदर्शन में हुआ। तत्पश्चात नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया नुक्कड़ नाटक लैंगिक समानता के विषय पर समाज को संदेश देना कि बेटा - बेटी एक समान हैं यह जागरूकता लाने के लिए नुक्कड़ नाटक किया गया। इस नाटक द्वारा यह सन्देश देने और लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया गया की भ्रूण हत्या बंद हो। बेटियों को पढ़ाना लिखाना उच्च शिक्षा देना, नौकरी, व्यवसाय कर खुद के पैरो पर खडे हो सकती हैं। सम्मान का भाव देना वंश को बेटे ही नहीं बेटियां भी आगे बढ़ाती है ताकि भेदभाव को समाप्त कर समानता की भावना आ जाये। छात्राध्यापकों द्वारा स्वच्छता अभियान, पानी बचाओ, पॉलिथीन के इस्तेमाल के रोकथाम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे समस्याओ पर ग्राम में रैलियां निकाली गई। सामुदायिक गतिविधियों और ग्राम सर्वेक्षण में कॉलेज प्राचार्य अरुण कुमार दुबे, सहायक प्राध्यापक श्रीमती रंजना ठाकुर, डॉ रूपाली मुखर्जी, रेखा यादव एवं नोमेशवरी वर्मा बीएड़ छात्राध्यापक, डी.एल एड़ छात्राध्यापक उपस्थित रहे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva