लखनऊ/ संवाददाता - सन्तोष उपाध्याय। सरोजनीनगर: शिवरात्रि पर्व के अवसर पर जहां जगह जगह मंदिरों पर शिव भक्तों ने शिवलिंग पर जल पुष्प चढ़ा कर पूजा अर्चना की व भंडारे का आयोजन किया, वही राजधानी लखनऊ में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शनिवार को बनी गांव में सईं नदी के तट स्थित प्राचीन श्री रितेश्वर महादेव मंदिर पर भंडारा, रुद्राभिषेक व शिव जागरण का आयोजन किया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता शिव शंकर सिंह शंकरी द्वारा आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में सुबह से लेकर देर शाम तक शिव भक्तों का ताता लगा रहा। श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर में स्थापित शिवलिंग के दर्शन और जलाभिषेक के लिए पहुंचने लगे। शिवालय बम बम के जयकारे से गूंज रहे थे। कोई शिवलिंग पर दूध, बेलपत्र, भांग चढ़ा रहा था तो कोई अन्य भगवान शिव की प्रिय सामग्रियों से शिवलिंग का अभिषेक कर रहा था। यहां भाजपा नेता शिव शंकर सिंह शंकरी ने पहाड़पुर स्थित गुरुकुल के विद्वान आचार्यों द्वारा हवन पूजन और रुद्राभिषेक भी कराया। देर शाम से निर्मल एंड जागरण पार्टी द्वारा भगवान शिव को समर्पित भजन प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। खासकर पार्टी द्वारा प्रस्तुत की गई शिव तांडव, कृष्ण लीला, वीर हनुमान इत्यादि झांकियों ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। भंडारे में मोहनलालगंज सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर, एमएलसी रामचंद्र प्रधान, पूर्व सांसद रीना चौधरी,पूर्व विधायक इरशाद खान, पूर्व एमएलसी प्रदीप सिंह,पूर्व विधायक अमरीश पुष्कर, वरिष्ठ आईएएस व प्रमुख सचिव राजीव गर्ग, सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईपीएस भानु प्रताप सिंह, पूर्व विधायक राधेलाल रावत. ब्लाक प्रमुख सुनील कुमार रावत. पार्षद गण कौशलेंद्र द्विवेदी कमलेश सिंह.राम नरेश रावत, विनोद मौर्य, जिला पंचायत सदस्य अखिलेश उर्फ प्रमोद गौतम, विनय दीक्षित क्षेत्र पंचायत सदस्य अंचल गौतम व अतुल सिंह माखन, संदीप ढल, लकी कपूर, रामशंकर सिंह मतोले,विधायक डॉक्टर राजेश्वर सिंह के प्रतिनिधि केएन सिंह, रमाशंकर त्रिपाठी व अखिलेश सिंह सहित कई दर्जन ग्राम प्रधानों सहित तमाम विशिष्ट लोगों के अलावा हजारों की संख्या में शिव भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर पूजा अर्चना के अलावा प्रसाद ग्रहण किया।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva