लखनऊ/ संवाददाता - संतोष उपाध्याय। सरोजनीनगर। राजधानी लखनऊ में दिन शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरोजनीनगर के उपकेन्द्र नटकुर ग्राम में जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के नर्सिग अध्यापकों स्कूल व विद्यार्थियों द्वारा लाइन संस्था व किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के नर्सिग चिकित्सा संस्थान एव प्राथमिक से ग्राम स्वास्थ्य केन्द्र सरोजनीनगर के संयुक्त सहयोग नटकुर में किशोरियों व महिलाओं से माहवारी के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी व माहवारी की समुचित जानकारी व बचाव के बारे में बताया गया। इसके अतिरिक्त नर्सिग चिकित्सा संस्थान व छात्राओं द्वारा एक नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया गया। ग्राम नटकुर के प्रधान प्रतिनिधि ही पवन सिंह द्वारा प्रतिभाग करने वाले समस्त व्यक्तियों के जलपान कराई गयी। कार्यक्रम में सेनेटरी पैड का वितरण निशुल्क किया गया। कार्यक्रम का समापन प्रो. मोनिका विभागाध्यक्ष, एस.पी. एम. विभाग के.जी.एम. लखनऊ व और नीरज कुमार गुप्ता, प्रभावी चिकितमा अधिकारी डॉ. कालिक शाह तथा नर्सिग शिक्षण संस्थान के अध्यापकों एवं सुपरवाइजर श्रीमती राम जानकी पाल की उपस्थिति में किया गया।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva