लखनऊ/संवाददाता - संतोष उपाध्याय। सरोजनीनगर। राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र स्थित चंद्रशेखर आजाद नगर कॉलोनी, दरोगा खेड़ा में बने सत्यम शिवम सुंदरम मंदिर का दिन सोमवार को स्थापना दिवस के रूप में मनाया गया। इस के उपलक्ष में प्रातः 6:30 बजे से सुंदरकांड पाठ, हवन तत्पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी बड़े बुजुर्ग, महिलाएं, युवक, बच्चे सहित गणमान्य लोग शामिल हुए। मंदिर में सभी ने पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर मंदिर के प्रमुख गणमान्य ग्राम प्रधान व संरक्षक राकेश कुमार सिंह बबलू, प्रेम शंकर मिश्र अध्यक्ष, रामस्नेही उपाध्यक्ष, गौमत सिंह, अशोक कुमार सिंह, रूप नारायण साहू, नारायण जी एवं मंदिर समिति के अन्य सदस्य जो निरंतर मंदिर की सेवा में लगे रहते हैं वे सभी उपस्थित रहे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva