Home >> State >> Uttar Pradesh

02 March 2023   Admin Desk



विधान परिषद में सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन

लखनऊ/संवाददाता - सन्तोष उपाध्याय। * उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए हर बजट को एक थीम के साथ जोड़ा गया-सीएम योगी । * 2017 के पहले नौजवानों के सामने पहचान का संकट था - सीएम योगी * संगठित अपराध के साथ पैरलल सरकार चलती थी - सीएम योगी * बहन बेटियों को सुरक्षा का खतरा था-सीएम योगी * आज 6 वर्ष मे यूपी की पहचान बदली-सीएम योगी * नौजवान आज गर्व से कहता है वह उत्तर प्रदेश का है-सीएम योगी * इसकी झलक पिछले दिनों मे हुए कार्यक्रमों मे देखने को मिला-सीएम योगी * प्रदेश मे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन हुआ-सीएम योगी * पहले इन्वेस्टर समिट प्रदेश के बाहर दिल्ली,मुंबई मे होते थे-सीएम योगी * हमने 2018, 2022 मे इन्वेस्टर समिट करके दिखा दिया-सीएम योगी * 33 लाख के निवेश प्रस्ताव उत्तर प्रदेश के हर क्षेत्र के लिए आये-सीएम योगी * इन्वेस्टर सम्मिट के लिए टीम यूपी लगातार काम करती रही-सीएम योगी * आज बेहतर लॉ & ऑर्डर है,बेहतर कनेक्टिविटी है-सीएम योगी * हमने सेक्टोरियल पॉलिसी बनाई-सीएम योगी * एंटी भू माफिया टास्क फोर्स का गठन किया गया - सीएम योगी * आज हमारे पास भारी भरकम लैंड बैंक मौजूद है - सीएम योगी * प्रदेश का बजट विगत 6 वर्षों में दोगुने से अधिक बढ़ा है। वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट ₹6.90 लाख करोड़ से अधिक का प्रस्तुत किया गया है। यह उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था का विस्तार बताता है। देश में विगत 6 वर्षों में प्रति व्यक्ति आय दोगुना करने में सफलता प्राप्त हुई है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने में हमें सफलता प्राप्त हुई है। हर वर्ष का बजट निश्चित थीम के साथ प्रस्तुत किया गया है।एक बदला हुआ उत्तर प्रदेश, एक नया उत्तर प्रदेश आदरणीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के मार्गदर्शन व प्रेरणा से आज जिस गति के साथ आगे बढ़ा है वह आम जनमानस के मन में एक नया विश्वास पैदा करता है



Photo Gallery
Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva