Home >> National

09 March 2023   Admin Desk



भारत ने आईटीबी बर्लिन 2023 में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय 'गोल्डन सिटी गेट टूरिज्म अवार्ड्स 2023' में गोल्डन और सिल्वर स्टार पुरस्कार जीता

नई दिल्ली: भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने आईटीबी, बर्लिन 2023 में आयोजित 'टीवी/सिनेमा कमर्शियल्स इंटरनेशनल एंड कंट्री इंटरनेशनल' की श्रेणी के लिए इंटरनेशनल 'गोल्डन सिटी गेट टूरिज्म अवार्ड्स 2023' में गोल्डन और सिल्वर स्टार पुरस्कार हासिल किया है। ये पुरस्कार सचिव (पर्यटन) भारत सरकार, अरविंद सिंह द्वारा 08 मार्च 2023 को आईटीबी बर्लिन में 7 से 9 मार्च 2023 तक आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्रहण किए गए। गोल्डन सिटी गेट टूरिज्म मल्टी-मीडिया अवार्ड्स हर वर्ष पर्यटन एवं आतिथ्य क्षेत्रों से संबंधित विभिन्न श्रेणियों में दिए जाते हैं। 'गोल्डन सिटी गेट' देशों, शहरों, क्षेत्रों और होटलों के लिए एक रचनात्मक बहु-मीडिया से संबंधित अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता है। पुरस्कारों के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियों को एक अंतरराष्ट्रीय जूरी द्वारा परखा जाता है, जिसमें फिल्म और पर्यटन क्षेत्र से जुड़े हुए विशेषज्ञ शामिल होते हैं। यह वार्षिक पुरस्कार समारोह आईटीबी बर्लिन में आयोजित होता है, जो दुनिया का एक प्रमुख पर्यटन व्यापार शो है। भारत में अवसरों फिर से खोलने के सिलसिले में कोविड के बाद वाले समय में विज्ञापन-संबंधी वैश्विक अभियान के हिस्से के रूप में मंत्रालय द्वारा निर्मित प्रचार फिल्मों/टेलीविजन विज्ञापनों को पुरस्कार प्रदान किया गया है। पर्यटन मंत्रालय ने कोविड महामारी के बाद देश में विदेशी पर्यटकों के स्वागत के लिए नई अतुल्य भारत ब्रांड फिल्म तैयार की है। प्रचार एवं विपणन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए व्यापक उपयोग हेतु इन ब्रांड फिल्मों को घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय ट्रेवल उद्योग में व्यापक रूप से प्रसारित किया गया है। मंत्रालय के सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से भी इन प्रचार फिल्मों को व्यापक रूप से प्रसारित किया गया है, जिन्हें दुनिया भर में बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। विज्ञापनों को 9 अंतरराष्ट्रीय भाषाओं जैसे जर्मन, फ्रेंच, स्पेनिश, इतालवी, रूसी, चीनी, जापानी, कोरियाई और अरबी में वॉयस ओवर के साथ अंग्रेजी में तैयार किया गया है। Source: PIB



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva