Home >> State >> Chhattisgarh

13 March 2023   Admin Desk



सेंट मैथ्यूज चर्च में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

रायपुर: राजधानी में डायोसेसन मसीही सेवा महिला संगठन ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सेंट मैथ्यूज़ चर्च में प्रादेशिक समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ की महिलाओं का सम्मान करना था, जिन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज एवं चर्च के प्रति अपनी सेवाओं को प्रदान किया। दूसरों के लिए प्रेरणा बनीं। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता भिलाई की निशा लाल ने प्रभावशाली वचनों के द्वारा महिलाओं को जागरूक किया तथा गवाही भरा जीवन जीने को प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन डायोसेसन महिला सभा अध्यक्ष एसपी सैमुएल ने किया। पादरी सुनील कुमार की प्रार्थना से कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ डायोसिस की एड़हॉक कार्यकारिणी कमेटी के उपाध्यक्ष पादरी केएल बर्मन मुंगेली, सचिव नितिन लॉरेंस व कोषाध्यक्ष अजय जॉन रायपुर, सुशील गुप्ता रायगढ़, जयदीप रॉबिन्सन बिलासपुर, नागराजू व रुचि धर्मराज रायपुर, स्मिता बख्श बिलासपुर, मुक्ता आसना रायपुर, जॉन राजेश पॉल सीनियर मेंबर सेंट पॉल्स कैथेड्रल पास्ट्रेट कमेटी विशेष अतिथि थे। सचिव लॉरेंस ने डायसिस की ओर से 25 हजार रुपए देने की घोषणा की। रुचि धर्मराज के द्वारा मनोरंजक खेल कराया गया जिसका भरपूर आनंद बहनों ने उठाया। डायोसेसन महिला सभा की पदाधिकारी एसपी सैमुएल अध्यक्ष, स्मिता बख्श उपाध्यक्ष, डॉ. अल्का सुना कोषाध्यक्ष व कार्यकारिणी के समस्त सदस्य एवं सलाहकारों, पास्ट्रेट कमेटी तथा महिला सभा ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

इनका हुआ सम्मान

ऑल सेंट्स चर्च कोरबा सुकरिता प्रसाद, विश्वासगढ़ चर्च रायगढ़ सरिता दत्ता, सीएनआई चर्च जरहागांव शकुंतला सोना, सेंट मैथ्यूज़ चर्च रायपुर सविता लाल, सेंट थॉमस चर्च भिलाई चंद्रिका सैम्पसन, सेंट जेकब चर्च ज़ोरा ज़रीना दास, सेंट थोमा चर्च तिल्दा यमीमा साइमन, सेंट पॉल चर्च रायपुर मंजुला लिविंगस्टन, ग्रेस चर्च रायपुर अनिता सैमुएल, सेंट पीटर्स चर्च महासमुंद सुनंदा बार्लो, ख्रीस्ट गृह चर्च भाटापारा उषा रानी दास, सेंट मेरी चर्च सिमगा प्रतीक्षा तिवारी, डिसाइप्लस चर्च बिलासपुर मंजू पिल्ले, इमानुएल चर्च विश्रामपुर सविता मसीह। डीकन भावना आर्थर का पादरी पद पर अभिषेक होने पर सम्मान किया गया। सिनाडिकल महिला सभा की कोषाध्यक्ष अंजना भगत रायगढ़ का भी सम्मान किया गया।



Photo Gallery

Related Post

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva