Home >> State >> Uttar Pradesh

14 March 2023   Admin Desk



आशुतोष गंगल, महाप्रबंधक ने उत्तर रेलवे लखनऊ का किया निरीक्षण

लखनऊ/संवाददाता - संतोष उपाध्याय। लखनऊ: राजधानी लखनऊ में दिन मंगलवार को, महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे, आशुतोष गंगल का लखनऊ आगमन हुआ अपने लखनऊ आगमन के दौरान लखनऊ स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार का निरीक्षण किया वहाँ पहुँचकर महाप्रबंधक ने RLDA (Rail Land Development Authority) के मुख्य परियोजना प्रबंधक, लखनऊ सुधीर कुमार सिंह से लखनऊ स्टेशन के री-डेवलपमेंट के बारे में मॉडल के माध्यम से परियोजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली एवं इस सम्बन्ध में महाप्रबंधक ने आवश्यक सुझाव भी दिए इसके पश्चात RLDA के कैम्प कार्यालय में पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन (PPT) के माध्यम से चारबाग स्टेशन के यात्री सुविधाओं के विस्तार के सम्बन्ध में चर्चा की। अपने निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान द्वितीय प्रवेश द्वार पर निर्माणाधीन एकीकृत विश्रामालय में टी.टी.ई., ट्रेन मनेजर एवं लोको पायलेट हेतु रनिंग रूम का निरीक्षण किया एवं कर्मचारियों की सुविधा से सम्बंधित आवश्यक संसाधनों को जल्द उपलब्ध कराने हेतु दिशा निर्देश दिये। आपने मंडल कार्यालय में मण्डल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंडल में चल रहे संरचनात्मक कार्यो के सम्बन्ध में बैठक की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर सतीश कुमार पाण्डेय प्रमुख मुख्य अभियंता, उत्तर रेलवे, नई दिल्ली, मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ, सुरेश कुमार सपरा सहित एवं मुख्यालय से पधारे अधिकारियों सहित विभिन्न शाखाओं के प्रमुख उपस्थित रहे। अपने लखनऊ आगमन कार्यक्रम के दौरान न्यू ऑडीटोरियम आर.डी.एस.ओ. में शाम को होने वाली ‘अंतरमंडलीय सांस्कृतिक संगीत प्रतियोगिता’ के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगें एवं इस प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरुस्कृत करेगें।



Photo Gallery

Related Post

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva