23 March 2023   Admin Desk



UP News: साईबर क्राईम सेल टीम ने हीरालाल यादव बालिका डिग्री कॉलेज में साईबर क्राइम संबंधित चलाया जागरुकता अभियान

लखनऊ/ संवाददाता - संतोष उपाध्याय। लखनऊ। राजधानी लखनऊ के पुलिस आयुक्त एस.बी. शिरडकर द्वारा वढ़ते साइबर अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने एवं साईबर क्राइम के सम्बन्ध में लोगों को जागरुक करने के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम मे संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय नीलब्जा चौधरी, पुलिस उपायुक्त अपराध पी.के. तिवारी, पुलिस उपायुक्त मध्य अपर्णा रजत कौशिक, अपर पुलिस आयुक्त अपराध अखिलेश सिंह, अपर पुलिस आयुक्त मध्य मनीषा सिंह के दिशा निर्देशन में तथा सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम सेल अभिनव के संयुक्त पर्यवेक्षण मे एवं प्रभारी साइबर क्राइम सेल सतीश चन्द्र साहू के नेतृत्व में साईबर क्राइम सेल द्वारा हीरालाल यादव बालिका डिग्री कॉलेज सरोजनी नगर कानपुर रोड लखनऊ में समस्त छात्राओं एवं शिक्षकों को वढ़ते साईबर अपराध के सम्बन्ध में जागरुक किया गया, साईबर सेल द्वारा जानकारियाँ दी गयी। हीरालाल यादव बालिका डिग्री कॉलेज सरोजनी नगर कानपुर रोड लखनऊ के प्राचार्य प्रो. ए. पी. सिंह द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्तदिवसीय शिविर में साईबर सेल की कार्यशाला हेतु आग्रह किया गया, जिसके क्रम में साईबर क्राइम सेल टीम द्वारा उक्त कॉलेज में पहुँचकर वहाँ उपस्थित छात्राओं एवं शिक्षकों को साईबर अपराध जैसे- सोशल मीडिया सम्बन्धी अपराध, कम्प्यूटर / ई-मेल हैंकिंग, एटीएम क्लोनिंग, फोन कॉल फ्रॉड, AEPS फ्रॉड, हनीट्रैप (Sextortion), ऑनलाईन सामग्री बेचने व खरीदने सम्बन्धी अपराध, जॉब/ हॉलिडे पैकेज सम्बन्धी फ्रॉड के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही साथ छात्राओं एवं शिक्षकों के मन में साईबर क्राइम के सम्बन्ध में उठने वाले प्रश्नों के उत्तर देकर विधिवत समझाया गया। साईबर अपराध एवं अन्य किसी प्रकार का अपराध घटित होने पर किस प्रकार पुलिस को सूचना दें व किस प्रकार पुलिस सहायत ली जाये, के बारे में बताया गया। इसी क्रम में साईबर अपराध घटित होने पर उसकी सूचना टोल फ्री नम्बर 1930 पर दर्ज कराने एवं आनलाईन पार्टल www.cybercrime.gov.in पर दर्ज कराने हेतु वताया गया। भविष्य में भी साईबर क्राइम सेल द्वारा इस प्रकार के अभियान चलाये जाते रहेगें।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva